Hindi, asked by girija0415, 1 year ago

Please someone post मेरे अभिभावक अनुच्छेद

Answers

Answered by deepu7575
4
शिक्षकों को और बालकों पर पुस्तकें चाहे कम ही सही, परन्तु लिखी गई हैं। माता-पिता या अभिभावक कैसे हो? इस विषय पर पहली बार ही कोई पुस्तक हिंदी साहित्य में प्रकाशित हुई है। मुझे पहल करने का गौरव प्राप्त हो रहा है। इस पुस्तक की शैली में अनोखी है। अभिभावकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है। हर विषय के विशेषज्ञ उसमें अपने व्याख्यान दे रहे हैं। फिर शंका-समाधान के लिए प्रश्न एवं उत्तर की व्यवस्था से पुस्तक और अधिक सरल तथा सरस बन गई है। माता पिता अपने बच्चों की तथा परिवार की भलाई के लिए ये पुस्तक अवश्य पढ़े। इसमें ऐसा बहुत कुछ मिलेगा जो माता-पिता बन जाने के बाद भी हमें पता नहीं है। हमें अपने दायित्व का बोध नहीं है। हम या तो बच्चे को डाँटते मारते हैं या शिक्षकों को दोष देते रहते है मेरा दावा है कि इस पुस्तक को पढ़ने के बाद हम सच्चाई को समझेगे, अपने कर्तव्य को जानेगें समझेगें तथा निभाएँगे।

girija0415: Will you post that paragraph for 4th grade
deepu7575: u are in 4th grade
girija0415: My kids are there
Answered by Priatouri
3

मेरे अभिभावक

Explanation:

हमारे जीवन में हमारे माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त, रिश्तेदारों और अध्यापकों का एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह सभी लोग हमारे अभिभावक होते हैं।  

अभिभावक से तात्पर्य उन लोगों से है जो हमारा भला चाहते हैं और हमारे भले के लिए कामना करते हैं। अभिभावकों द्वारा दिए गए आशीर्वाद और प्यार से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। हमारे अभिभावक हमारे सुख और दुख दोनों में साथ देते हैं। मेरे अभिभावक भी बाकी लोगों की तरह हमेशा मेरे दुख और सुख में साथ रहे हैं। उनके समर्थन से ही मैं अपने जीवन में आगे बढ़ पाता हूं।

वह मुझे अलग-अलग तरीकों से मदद करते हैं। जैसे मेरे माता-पिता मुझे सामाजिक जीवन के बारे में बताते हैं और मेरे भाई बहन मेरे खान-पान का ध्यान रखते हैं और उनके बारे में ज्ञान देते हैं। ऐसे ही मेरे दादा दादी जी और नाना नानी जी मुझे प्रेरणादायक कहानियां सुनाते हैं।  

संक्षिप्त में कहा जा सकता है कि हमारे जीवन में हमारे अभिभावकों की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इनके समर्थन के बिना हम अपने जीवन में कदापि आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

और अधिक जानें:

अगर समय चक्र रुक जाये तो

https://brainly.in/question/907987

Similar questions