PLEASE SUGGEST ME AT LEAST 8 MUHAVRE OF HINDI WHICH WE CAN USE IN NORMAL CONVERSATION IN OUR DAILY LIFE
Answers
Answer:
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना - (स्वयं अपनी प्रशंसा करना ) - अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।
२.अक्ल का चरने जाना - (समझ का अभाव होना) - इतना भी समझ नहीं सक े, क्या अक्ल चरने गई ह ै?
३.अपने पैरों पर खड़ा होना - (स्वालंबी होना) - युवकों को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।
४.अक्ल का दुश्मन - (मूर्ख) - आजकल तुम अक्ल के दुश्मन हो गए हो।
५.अपना उल्लू सीधा करना -(मतलब निकालना) -आजकल के नेता अपना अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते हैं।
६.आँखे खुलना - (सचेत होना) - ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखें खुलती हैं।
७.आँख का तारा - (बहुत प्यारा) - आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है।
८.आँखे दिखाना - (बहुत क्रोध करना) - राम से मैंने सच बातें कह दी , तो वह मुझे आँख दिखाने लगा।
Answer:
1 ) आम के आम गुठलियों के दाम
२) दूध का दूध और पानी का पानी
३) उन्नीस बीस का अंतर
४) उल्लू बनाना
५) खरी खोटी सुनाना
६) काम तमाम कर देना
७) आटे दाल का भाव मालूम होना
८) नौ दो ग्यारह होना
प्लीज ब्रेनलिएस्ट मार्क कर देना