please tell a 8 lined kavita of hindi muhavre/phrases
Answers
Answered by
1
Answer:
खाने पीने की चीजों से भरे हैं
कहीं पर फल है तो कहीं आटा-दालें हैं
कहीं पर मिठाई है कहीं पर मसाले हैं
चलो, फलों से ही शुरू कर लेते हैं
एक-एक कर सबके मज़े लेते हैं
आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलते हैं
कभी अंगूर खट्टे हैं
कभी खरबूजे, खरबूजे को देख कर रंग बदलते हैं
कहीं दाल में काला है
तो कहीं किसी की दाल ही नहीं गलती है
कोई डेड़ चावल की खिचड़ी पकाता है
तो कोई लोहे के चने चबाता है
कोई घर बैठा रोटियां तोड़ता है
कोई दाल भात में मूसरचंद बन जाता है
मुफलिसी में जब आटा गीला होता है
तो आटे दाल का भाव मालूम पड़ जाता है
Hope it's help you
Similar questions