Geography, asked by NITiNnandal, 9 months ago

please tell a Hindi internet anuchade and follow me
TELL fast

Answers

Answered by sahilkumarsingh821
2

Answer:

हालांकि की ये एक व्यंग मात्र है, परन्तु इस के माध्यम से मैंने इंटरनेट की महत्वता को समझाने का प्रयास किया हैं। इंटरनेट आई.टी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में क्रांति लेन वाला सबसे शक्तिशाली नेटवर्क है, जब कंप्यूटर का अभ्युदय हुआ तो, बाद में उसमे इक्कठा आंकड़ों एवं जानकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजने की आवश्यकता का अनुभव किया गया जिसके परिणाम-स्वरूप सन 1969 में इंटरनेट का अविष्कार अमेरिका में किया गया, भारत में तो इंटरनेट 80 के दशक में आया था। इंटरनेट मानवजाति को विज्ञानं द्वारा दिया गया सबसे उत्कृष्ट उपहार है, इंटरनेट के अंदर अनेक सम्भावनाये छिपी हुई हैं, इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सन्देश, चित्र, एवं चलचित्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर पल भर में भेजा जा सकता है।

वर्त्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति व्हाट्सप्प एवं फेसबुक जैसे बहुचर्चित नामो से भलीभांति परिचित है जिनका उदगम इंटरनेट के द्वारा ही संभव हो पाया है, आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत बढ़ गया है लोग घर बैठे अपनी मनपसंद वस्तुएं मँगा सकते हैं जिसकी कल्पना इंटरनेट के बिना नहीं जा सकती है। ई-मेल इस नाम से कौन नहीं परिचित है, चाहे कोई सरकारी संस्थान हो या कोई व्यक्तिगत हर जगह इसका प्रयोग सन्देश को एक छोर से दूसरे छोर पे भेजने के लिए किया जाता है जो इंटरनेट नेटवर्क द्वारा ही संभव है।

आजकल इंटरनेट पर लोगो की निर्भरता इस प्रकार बढ़ गयी है की भोजन के बिना वो एक दिन रह सकते हैं परन्तु इंटरनेट के बिना नहीं।

Advertisement

यद्यपि इंटरनेट ने मानव जीवन में क्रन्तिकारी परिवर्तन लाये हैं परन्तु इसके दुष्परिणाम भी हो रहे हैं, कहते हैं न की जब तक आप किसी चीज़ को एक सिमित दायरे में रह कर इस्तेमाल करते हैं तब तक तो वो आप के लिए हितकर होती है परन्तु यदि आप उसी दायरे से बाहर आते हैं तो वही चीज़ आपके लिए अहितकर साबित हो जाती है ये बात इंटरनेट के परिपेक्ष्य में सही मालूम देती है।

आज कल युवा वर्ग एवं बच्चे इंटरनेट से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं, हमारे देश में आज जो आपराधिक गतिविधिया बढ़ गयी हैं उनमे इंटरनेट की भूमिका को नाकारा नहीं जा सकता है, जैसे आजकल बैंको द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की सुबिधा दी जाती है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने खाते से धनराशि एक बैंक से दूसरे बैंक में भेज सकते हैं ये पहल तो बहुत अच्छी है और लोग इससे से लाभान्वित भी हो रहे है, परन्तु कुछ आपराधिक प्रवित्ति वाले लोग इसी इंटरनेट का प्रयोग कर लोगो के खाते से धनराशि निकल ले रहे हैं जो की आज कल के

समय में गंभीर समस्या बन गयी है, हालांकि सेंट्रल बैंक ने इन गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठायें हैं, फिर भी इन गतिविधियों को पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं हो पा रही है।

उपसंहार:- अतः मुझे यही कहना है की इंटरनेट विज्ञानं द्वारा प्रदत अमूल्य भेट है जिसे हमे बड़ी सावधानीपूर्वक और सिमित दायरे में रहते हुए उपायोग करना चाहिए और इस वरदान को अभिशाप नहीं बनने देना चाहिए।

hope it useful .

.mark as brainliest

Answered by singhshashank
2

check it it and mark me in brain list please

Attachments:
Similar questions