Hindi, asked by alimzp2018, 1 day ago

please tell fast urgent nibandh​ plz plz plz

Attachments:

Answers

Answered by shaliniaher8830
0

Answer:

अनुशासन प्राकृतिक संपत्ति के रुप में होता है जबकि कुछ

को इसे अपने अंदर विकसित करना पड़ता है। अनुशासन में

वो दक्षता है कि वो भावनाओं को नियंत्रित कर सकता है और

मुश्किलों से पार पाने के साथ ही सही समय पर सही कार्य

करने में मदद करता है। बिना अनुशासन के जीवन अधूरा

और असफल है। अपने बड़ों और वरिष्ठों का सम्मान करने के

द्वारा हमें कुछ नियमों का पालन करना चाहिये।

ये जीवन के सभी कार्यों के लिये एक महत्वपूर्ण यंत्र है चाहे

वो घर, कार्यालय, खेल का मैदान या दूसरी जगह हो। अगर

हम अनुशासन का पालन न करें तो हमारा जीवन

अव्यवस्थित हो जायेगा। इस दुनिया में हर चीज अनुशासित

है और अनुशासन के द्वारा संगठित है। हवा, पानी और जमींन

हमें जीवन जीने का रास्ता देते है। ये दुनिया, देश, समाज,

समुदाय आदि सबकुछ बिना अनुशासन के असंगठित हो

जायेगा क्योंकि सब कुछ अनुशासन पर निर्भर है। अनुशासन

एक स्वभाव है जो प्रकृति द्वारा प्रदत्त सभी चीजों में उपस्थित

है।

Similar questions