Hindi, asked by TheWorker, 8 months ago

Please tell fastely

class 9th Hindi Grammer

अनुच्छेद लेखन​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

search it from Google onwards

Answered by Anonymous
1

➡️✨अनुच्छेद लेखन✨✨

➡️✨✨✨✨शारीरिक शिक्षा से अभिप्राय उस शिक्षा से है जो शरीर को स्वस्थ और मन को एकाग्रचित रखने के काम आती है। शारीरिक शिक्षा स्कूलों में एक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है ताकि बच्चों का संपूर्ण शारीरिक विकास हो सके और उनकी माँस पेशियाँ मजबूत बन सके। शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न व्यायाम, खेलकुद, दौड़, वजन उठाना आदि आते हैं। कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शारीरीक शिक्षा हमें हमारा स्वास्थय बेहतर बनाने में मदद करती है और हमारी स्मरण शक्ति में भी वृद्धि करती है। प्राचीन काल में भी शारीरिक शिक्षा विद्य़मान थी पर वह आज की शिक्षा से भिन्न थी। उस समय घुड़सवारी, तीरंदाजी, तैराकी, पेड़ो पर चढ़ना आदि शारीरिक शिक्षा का अंग थे। उस समय भारतीय व्यायामपद्दोती सबसे अधिक प्रचलित थी जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ मन को भी एकाग्रचित करती थी।✨✨✨✨

Similar questions