Hindi, asked by AkarshGRao126, 5 months ago

Please tell me about kal parivartan

Answers

Answered by mohammedmirza024
1

Answer:

काल का अर्थ होता है – समय। क्रिया के जिस रूप से कार्य के होने के समय का पता चले उसे काल कहते हैं।

दूसरे शब्दों में - जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो, उसे काल कहते हैं।

जैसे –

पिछले साल मेरे जन्मदिन पर मेरी दीदी ने मुझे स्केट्स दिए थे।

आज मेरे जन्मदिन पर दीदी मेरे लिए घड़ी खरीद रही हैं।

अगले साल मेरे जन्मदिन पर मेरे पापा कहीं बाहर ले जाएँगे।

इस प्रकार से हम देखते हैं कि उपर्युक्त वाक्यों में क्रियाएँ अलग-अलग समय में हो रही हैं। इस प्रकार से ‘क्रिया के समय दर्शाने को’ ही ‘काल’कहते हैं।

उदाहरण के तौर पर वाक्य “मैं खाना खा चुका हूं”को लिया जा सकता है। इस वाक्य में “मैं”कर्ता है, "खाना" क्रिया है एवं “चुका हूँ”द्वारा यह दर्शाया गया है कि यह क्रिया भूतकाल में क्रियान्वित की जा चुकी है। काल क्रिया के किए जाने के समय को दर्शाता है।

जैसे -

मैं खाना खा चुका हूँ।

मैं खाना खा रहा हूँ।

मैं खाना खाऊँगा।

इन तीनों ही वाक्यों में कर्ता एवं क्रिया एक ही है, लेकिन किए जाने का समय अलग-अलग है। वह समय चुका, रहा एवं खाऊँगा के कारण पता चल रहा है। जिस प्रकार यहाँ पर क्रिया को तीन कालों में किया गया है, उसी प्रकार काल के तीन भेद होते हैं।

Similar questions