Hindi, asked by aggarwal6772, 3 months ago

please tell me answer
language Hindi​

Attachments:

Answers

Answered by shivamguru085
0

Answer:

1) प्रति+ निधि, 3) भारत + ईय 4 ) धोखेबाज़ ,

Answered by Anonymous
405

Answer:

\large\bf\pink{\underbrace{\red{ \:  \:  \: उत्तर \:  \:  \: }}}

\small{❶ \: \bf{\underline{\purple{‘प्रतिनिधि’ \: शब्द \: में \: प्रयुक्त \: उपसर्ग \: और \: मुल \: शब्द \: लिखिए-}}}}

 \small\bf\red{प्रति + निधि = प्रतिनिधि}

  •  \blue{⇒}\small \pink{प्रतिनिधि \: में \: उपसर्ग \: है - ‘प्रति’}
  •  \blue{⇒}\small \pink{प्रतिनिधि \: में \: मूल \: शब्द \: है - ‘निधि’}

 \small ❷ \: \bf{\underline{\purple{‘कर्म’ \: उपसर्ग \: लगाकर \: दो \: शब्द \: बनाईये-}}}

  •  \blue{⇒}\small \pink{कमसिन}
  •  \blue{⇒}\small \pink{कमज़ोर}

 \small ❸ \: \bf{\underline{ \purple{‘भारतीय’ \: शब्द \: में \: प्रयुक्त \: प्रत्यय \: और \: मुल \: शब्द \: लिखिए -}}}

 \small\bf\red{भारत + ईय = भारतीय}

  •  \blue{⇒}\small \pink{भारतीय \: में \: प्रत्यय - ‘भारत’}
  •  \blue{⇒}\small \pink{भारतीय \: में \: मूल \: है - ‘ईय’}

 \small ❹ \: \bf {\underline{\purple{‘बाज़’ \: प्रत्यय \: से \: दो \: शब्द \: बनाईये-}}}

  • \blue{⇒}\small \pink{धोखेबाज़}
  •  \blue{⇒}\small \pink{दगाबाज़}

______________________________

\bf\pink{\underbrace{\red{ \:  \:  \:अधिक \: जानकारी \:  \:  \: }}}

  \small\bf \purple{❃ \: उपसर्ग}

उपसर्ग की परिभाषा -उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश अथवा अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है।उपसर्ग निम्नलिखित कार्य करते हैं.

उपसर्ग के भेद :-

उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :

  • 1. संस्कृत के उपसर्ग
  • 2. हिंदी के उपसर्ग
  • 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
  • 4. अंग्रेजी के उपसर्ग
  • 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

 \small \bf \purple{❃ \: प्रत्यय}

प्रत्यय की परिभाषा-जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला दें, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। ये भी उपसर्गों की तरह अधिकारी या अव्यय शब्द या शब्दांश हैं, पर ये शब्दों के पीछे लगते हैं। प्रमुख प्रत्यय इस प्रकार हैं

प्रत्यय के भेद :-

प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं:

  • कृत प्रत्यय
  • तद्धित प्रत्यय

▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂

 \small\bf\pink{\underbrace{\red{ \:  \:  \:संबंधित \: अन्य \: प्रश्न\:  \:  \: }}}

उपसर्ग और प्रत्यय का अंतर उदहारण के साथ स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/1412128?utm_source=android

Similar questions