Hindi, asked by neomgaming12345, 8 months ago

please tell me character sketch of uma in Sankar aur bhavnaa chap in 9th icse​

Answers

Answered by amber1234
1

Answer:

संस्कार और भावना में माँ मानवीय भावनाओं के बीच के द्वंद्व को बहुत मार्मिक ढंग से प्रदर्शित करती है। वह पारंपरिक रुढ़िवादी संस्कारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। इसके कारण वह अपने बेटे से भी रिश्ता तोड़ देती है पर उसे इस बात का हमेशा दुःख रहता है।

     दुःख के समय जब कोई सहायता करता है तब ये रुढ़िग्रस्त प्राचीन संस्कार दुर्बल हो जाते हैं। मानवीय भावना प्रबल हो जाती है। जब माँ को अपने बेटे की जानलेवा बीमारी और उसकी बंगाली बहु द्वारा की गई सेवा की सूचना मिलती है, उसका पुत्र प्रेम प्रबल हो जाता है और वह अपने बहु बेटे को अपनाने का निश्चय करती है।

Explanation:

Similar questions