Hindi, asked by mamtaranidash1234, 5 hours ago

Please tell me the answer in hindi.

Attachments:

Answers

Answered by ItzDangerBhai
2

प्र. ३. पठित गद्यांश से प्रश्नों के उत्तर लिखो (कोई ६) \blue\downarrow

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न १. बढ़ते आधुनिक संचार के कारण हमने अपना क्या खो दिया?

उत्तर १. बढ़ते आधुनिक संचार के कारण हमने अपना संस्कृति को खो दिया है क्योंकि हम इंटरनेट में ही घुसे रहते हैं हम बाहर खेलने नहीं जाते हैं अर्थात फोन में गेम खेलते रहते हैं।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न २. बच्चे खिलौने देखकर क्यों पुलकित हो जाते हैं?

उत्तर २. खिलौनेवाले के आने पर बच्चे खिलौने देखकर पुलकित हो उठते थे। बच्चों का झुंड खिलौनेवाले को चारों तरफ़ से घेर लेता था। वे पैसे लेकर खिलौने का मोलभाव करने लगते थे। खिलौने पाकर बच्चे खुशी से उछलने – कूदने लगते थे।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न ३. तार किन-किन अवसरों पर भेजे जाते थे और क्यों ?

उत्तर ३. तार दुःखद अवसरों पर, विवाह या पुत्र प्राप्ति आदि पर तत्काल सूचना देने के लिए भेजे जाते थे। क्योंकि तार के माध्यम से कम समय में सूचना पहुँच जाता था |

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न ४. मुबारकी तारों की क्या विशेषता थी?

उत्तर ४. मुबारकी तारों की यह विशेषता थी कक उसकी इबारत एक सी होती थी ।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न ५. वस्तुओं को कम दाम में बेचने पर भी, वह खुश क्यों था?

उत्तर ५. वस्तुओं को कम दाम में बेचने पर भी वह खुश इसलिए था उसे पैसों का कोई लालच भी न था क्योंकि वह तो केवल अपने मन की संतुष्टि लिए बच्चों की मनपसंद चीज़ें बेचा करता था।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न ६. जीवन में सुख पाने के लिए क्या धन का होना आवश्यक है ?

उत्तर ६. हमें चाहिए कि हम कुछ धन अवश्य उस वक्त के लिए बचाकर रखें और उसे व्यर्थ में नष्ट न करें। जो मनुष्य धन का सदुपयोग करते हैं वे सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं। शरीर की रक्षा के लिए अन्न व वस्त्र आदि आवश्यक हैं तथा उन्हें पाने के लिए धन उतना ही आवश्यक है।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

प्रश्न ७. चुन्नू और मुन्नू के माता-पिता कौन थे?

उत्तर ७. चुन्नू और मुन्नू के माता रोहिणी और पिता विजय बाबू थे।

 \pink{ \rule{7cm}{0cm}}

Answered by maqdoom10
0

Hey Hi! Thanks for following up be safe be happy enjoy life and have a wonderful life ahead ❤️

♥️MAQDOOM10❤️

Similar questions