Hindi, asked by sonudhupe44, 2 months ago

please tell me this answer ​

Attachments:

Answers

Answered by vk085146
2

Answer:

एक गांव में दो मित्र रहते थे । बेरोजगारी के कारण उन्हें अपना जीविकोपार्जन करने के लिए शहर जाने का ख्याल आया । एक दिन दोनों शहर जाने के लिए तैयार हुए । गांव से शहर जाने का एक ही मार्ग था - समुद्र को पार करके जाना । दोनों मित्र समुद्र तट के पास पहुंचे और नौका पर सवार हो गए । जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचे तो समुद्र में एक तूफान आया , तूफान इतना भयंकर था कि उसके प्रकोप से उनकी नौका टूट गई । उनके नौका टूटने के बाद दोनों मित्र डूबने लगे , तभी उन्हें एक तख्ता नजर आया दोनों उस तकते के पास गए और उसका सहारा लेकर बचने की कोशिश करने लगे परंतु तख्ता केवल एक ही मित्र का भार संभालने में समर्थ था इसलिए उनमें से एक मित्र अविवाहित था । उसने दूसरे मित्र से कहा - मेरी मां का ख्याल रखना और तख्ता छोड़ दिया ‌। जिससे वह डूब गया और दूसरा मित्र तख्ते का सहारा लेकर बच गया ।

Similar questions