Please tell the answer fast .
And you can write 50 or 100 words in Hindi.
And don't spam.
Answers
Answer:
आजकल कंप्यूटर की आवश्यकता बहुत है. पूरी दुनिया सुबह से लेकर शाम तक कंप्यूटर पर काम करती है या कम्पूटर की सेवा से कुछ न कुछ लाभ उठाती है.
आजकल जनसंख्या इतना ज्यादा हो गया है , कि सरकार को प्रजा की सेवा करना बहुत मिश्किल होगया है. आदमी इतना काम नहीं कर सकता जितना कंप्यूटर करता है. सर्कार के दफ्तरों में बहुत काम पड़ा हुआ है. ओर कोपुतर कोई गलती नहीं करता किसी गिनती में.
अगर बैंक के काम आदमी अपने हाथों से करता तो बहुत गलतियां हो सकते हैं. अगर हजारों लोग रेल यात्रा का आरक्षण करना चाहते हैं, ओर क्यू में खड़े होजाते हैं, तो सिर्फ एक आदमी एक काउंटर पर कागज रजिस्टर कलम लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.
अगर हम दूर दूर के रिश्ते दारों से बातें करना चाहते हैं. तो सेल फोन इस्तेमाल करते हैं. सेल फोन के एक्सचेंज में कम्पूटर का इस्तेमाल होता है. भारत के न्याय व्यवस्था में बहुत देर होता है केस बंद होकर जद्गेमेंट ओर फैसलों की सुनवाई होने में. कम्पुटर से जल्द हो सकते हैं ओर न्याय्वादियों को भी बहुत सुविधा होगी.
अगर बड़े व्यापारी अपने व्यवसाय के बारे में सारी जानकारी रखना है, तो वे कंप्यूटर के इस्तेमाल करते हैं. अगर हम कहानी लिखना चाहें, या एक रिपोर्ट , कंप्यूटर पर पहले लिखेंगे. फिर उसे थोडा सा बदलेंगे. बाद में ओर कुछ लिखेंगे. फिर बदलेंगे. ये सब अगर कागज पर करते, तो बहुत मुश्किल होता है. कम्पूटर पर आसान.
अगर कम्पूटर नहीं सीखते या इस्तेमाल नहीं करते, तो जमाने की पीछे ओर दुनिया के नीचे हो जायेंगे.
Answer:
आज के युग को यदि हम कंप्यूटर का युग कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । शिक्षा मनोरंजन, चिकित्सा, यातायात, संचार आदि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है । शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं । विद्यालयों में धीरे-धीरे कंप्यूटर विषय अनिवार्य हो रहा है ।