Hindi, asked by 1437sanya, 2 months ago

please tell the answer
please ​

Attachments:

Answers

Answered by blinks427289
1

Answer:

जहां पौधे लगाना है वहां एक बाई एक मीटर का गड्ढा खोदा जाता है। उसमें मिट्टी व जैविक या कंपोस्ट खाद भर दिया जाता है। यह काम गर्मी के मौसम में पूरा कर लिया जाता है। बरसात शुरू होते ही उसमें आम के पौधों का रोपण कर दिया जाता है। एक बरसात में पौधे इतना मजबूत हो जाते हैं कि गर्मी के मौसम में उसकी ¨सचाई होती रहे तो वे पेड़ तैयार हो जाते हैं। अब वे कहते हैं उनका यह बंजर खेत का टुकड़ा अब कश्मीर हो गया है। वे कहते हैं कि किसानों को खेती के अलावा फलदार पेड़ लगाने चाहिए जिससे आमदनी में इजाफा हो लेकिन किसान केवल धान, गेहूं, चना, मटर एवं सरसों और सब्जी की खेती करते हैं और किसानों को सही दाम नहीं मिल पाता है।

Similar questions