Hindi, asked by shubhkap20, 10 months ago

Please tell the reason for Buddha's idol in the opening paragraphs of chapter 7 sandeh of sahitya sagar(icse). PLEASE SEND THE ANSWER TODAY....

Answers

Answered by simran7539
3

संदेह कहानी जयशंकर प्रसाद जी द्वारा लिखी गयी गयी सर्वश्रेष्ठ कहानियों में से एक है। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की परिस्थिति को दर्शाया है। जो कि मनुष्य के मन में भ्रम एवं संदेह उत्पन्न करके उसके मन में हलचल कर देती हैं ।

रामनिहाल एक पढ़ा -लिखा युवक है जो नौकरी की तलाश में श्यामा के घर आकर किराये पर रहने लगता है ।वह वहीं,उसी शहर में काम करते हुए अपना भविष्य बनाना चाहता हैं । श्यामा ,उस मकान की मालकिन है ,जो एक विधवा का जीवन व्यतीत कर रही हैं ।

रामनिहाल को श्यामा से एकतरफा प्यार हो जाता है ,जबकि श्यामा अपनी पूरी निष्ठा,पतिव्रता और तत्परता के साथ ,रामनिहाल को अपना एक मित्र ही मानती है । इसी बीच रामनिहाल के साथ काम कर रहे परिचित ब्रजमोहन के घर मेहमान के रूप मोहन और मरोमा का आगमन होता है ।

समयाभाव के कारण ब्रजमोहन ,रामनिहाल से अपने मेहमानों के रूप बनारस के घाटों के भ्रमण करवाने की जिम्मदारी देता है ।रामनिहाल ,मोहन और मरोरमा को घाटों के भ्रमण के लिए साथ में ले जाता है ,जिसमें दौरान रामनिहाल मनोरमा के करीब आता है ।

इसी क्रम में मनोरमा उसे अपने पारिवारिक क्लेश के बारे में जानकारी देती है और मदद की गुहार भी लगाती है ।भ्रमण करने के दौरान मोहन अपनी पत्नी पर संदेह व्यक्त करते हुए उसे चरित्रहीन बताने का प्रयास और मनोरमा को रामनिहाल की सहानुभूति मिलती है ।

मनोरमा ने धीरे से रामनिहाल अपनी विपत्ति में सहायता करने करने के लिए कहा तथा बाद में कई पत्र लिखकर उससे सहायता के लिए पटना आने का आग्रह किया ।श्यामा का घर छोड़कर कर जाने का उसे बहुत दुःख है इसीलिए उसकी आखों से गंगा की धारा की तरह आँसू बह रहे है।

वह श्यामा को अपनी भावनाओं की सच्चाई तो नहीं बताना चाहा परन्तु श्यामा उसके हाथ से चित्र खींच कर देख लेती है और उसके एकतरफा प्यार के बारे में समझ भी जाती है।इसी प्रकार उसकी मूर्खता पर हँसती है और उसे समझाती है वह जाकर मनोरमा की मदद करे और फिर वापस आ जाए ।इसी प्रकार कहानी का अंत होता है ।

Answered by Anonymous
0

Actually, Buddhism was created after the death (or Paranirvana) of Shakyamuni Buddha. Tibet, China, Sri Lanka, Japan, Thailand and Ordjen (today Afeghanistan) became main places that adopted the tradition, but in substantially different ways. Today, Theravada, Mahayana and Vajrayana are the main vehicles used in the path to Enlightenment, even though Zen and Dzogchen are well acknowleged. Mahayana spread rapidly around other countries since the invasion of China on Tibet decades ago, and was divided into 4 lineages. It´s probably the path with most texts and teachings

In the records of accounts of various early sects after the passing away of the Buddha Gotama three main councils of monks took place. Some accounts say even the first council was not accepted by all the elders. However the subsequent councils were due to the schism of the sangha.

Due to doctrinal differences, differences of interpretation of the teaching, various early Buddhist schools appeared. Theravada is one of the prominent surviving school from these early schools. Remains of other schools and their records of teaching is found in different places in various amounts.

In general Buddhism has grown towards a more organized religion compared to the time of Buddha

Similar questions