Hindi, asked by Jhoncena020975, 8 months ago

please tell these answers​

Attachments:

Answers

Answered by vidhi1128
1

Answer:

(क)

कांजी हौस में आवारा पशुओं को कैद करके रखा जाता है ,.वहां उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता है उन्हें खाने के लिए एवं पीने के लिए पानी और भोजन दिया नहीं कराई जाती है साथ ही मारा - पिटा जाता है

(ख) दो बैलों की कथा आजादी की लड़ाई की ओर संकेत करती है क्योंकि यहां प्रेमचंद्र जी ने बैलों के द्वारा आम साधारण

भारत वासियों के रूप में दर्शाया है,तथा सांड को और गया एवं उसके परिवार को अंग्रेजों के रुप में जो भारत वासियों पर इतना अत्याचार कर रहे हैं

(ग)तिब्बत में यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त है

1. वहां कोई भी किसी के भी घर में जाकर चाय या तो बना सकता है नहीं तो बनवा सकता है

2. वहां लोग रसोई में जाकर देख सकते हैं कि मक्खन ज्यादा तो नहीं रखा जा रहा है

3. वहां भिक्षुक को रात में विश्राम करने के लिए उचित स्थान मिल जाया करता था

(घ)तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह डारे वाली थी ,ऊपर चढ़ने वक्त कोई भी डाकू पैसों के लिए किसी भी इंसान का कत्ल भी कर सकता था और वहां हथियार का कानून नहीं था इसलिए किसी पर भी उसके लिए मुकदमा नहीं होता था

(ड़) गया झूरी का साला था हीरा और मोती गया के साथ इसलिए नहीं जाना चाहते थे क्योंकि गया बहुत निर्दई था वह इन्हें खाने के लिए भोजन नहीं देता था तथा मारता और पीटता भी था

Similar questions