Science, asked by sarah6828, 2 months ago

please try to get the answer​

Attachments:

Answers

Answered by Subhashreepradhan15
1

Explanation:

प्रश्न 1= जब हम प्रकृति में उपस्थित विभिन्न वस्तुओं की प्रकृति और उनके व्यवहार जैसे गुण इत्यादि का अध्ययन करने को ही विज्ञान कहते है। ... “प्रकृति में उपस्थित वस्तुओं के क्रमबद्ध अध्ययन से ज्ञान प्राप्त करने और उस ज्ञान के आधार पर वस्तु की प्रकृति और व्यवहार जैसे गुणों का पता लगाने को ही विज्ञान कहते है।

प्रश्न 2= सजीव और निर्जीव वस्तुओं में अंतर इस प्रकार है. समस्त जीवधारी कार्य करने के लिए ऊर्जा श्वसन द्वारा प्राप्त करते हैं. और निर्जीव वस्तुओं में यह क्रिया नहीं होती है. जीवों में पोषण होता है, जो ठोस और द्रव के रूप में होता है

प्रश्न 3= भारतीय वैज्ञानिक के नाम

1.प्रफुल चंद्र राय

2.सलीम अली

विदेशी वैज्ञानिक के नाम

1.अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel)

2. आर्मेडियो अवोगाद्रो (Amedeo Avogadro )

प्रश्न 4= 1 . कपड़ा 2.खाना 3. पानी 4. वायु 5. किताब

6. मक़ान 7.कमंबल 8. चारपाई 9.कुर्सी 10.बोतल

प्रश्न 5= N2 ,o2,CO2,H2,neon,h2o,ar

प्रश्न 6=n2=78% o2= 21%

प्रश्न 7= शरीर की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई कोशिका (Cell) कहलाती है। कोशिका की खोज का श्रेय राबर्ट हुक को जाता है, जिन्होंने स्वनिर्मित सूक्ष्मदर्शी के द्वारा कार्क के एक टुकड़े में मृत कोशिकाओं को देखा था। ... एक कोशिका अपने-आप में एक पूर्ण जीव हो सकती है, इस स्थिति में जीव को एककोशिकीय (Unicellular) कहा जाता है।

I hope it's helpful for you

Similar questions