Hindi, asked by narendrak33, 1 year ago

Please विद्यालय में आयोजित कविता प्रतियोगिता का प्रतिवेदन तैयार कीजिए। very important

Answers

Answered by niraj5767
2
विद्या का भण्डार भरा है जिसमें सारा ।
मुझको अपना विद्यालय लगता है प्यारा ।।

नित्य नियम से विद्यालय में, मैं पढ़ने को जाता हूँ ।
इण्टरवल जब हो जाता मैं टिफ़न खोल कर खाता हूँ ।

खेल-खेल में दीदी जी विज्ञान-गणित सिखलाती हैं ।
हिन्दी और सामान्य-ज्ञान भी ढंग से हमें पढ़ाती हैं ।।

कम्प्यूटर में सर जी हमको रोज़ लैब ले जाते है ।
माउस और कर्सर का हमको सारा भेद बताते हैं ।।

कम्प्यूटर में गेम खेलना सबसे ज़्यादा भाता है ।
इण्टरनेट चलाना भी मुझको थोड़ा सा आता है ।।

जिनका घर है दूर वही बालक रिक्शा से आते हैं । 
जिनका घर है बहुत पास वो पैदल-पैदल जाते हैं ।।

पढ़-लिख कर मैं अच्छे-अच्छे काम करूँगा ।
दुनिया में अपने भारत का सबसे ऊँचा नाम करूँगा ।

sujal398: Nice poem
niraj5767: thaks
Answered by piyushgen
1
साजन! होली आई है!
सुख से हँसना
जी भर गाना
मस्ती से मन को बहलाना
पर्व हो गया आज-
साजन ! होली आई है!
हँसाने हमको आई है!

साजन! होली आई है!
इसी बहाने
क्षण भर गा लें
दुखमय जीवन को बहला लें
ले मस्ती की आग-
साजन! होली आई है!
जलाने जग को आई है!

साजन! होली आई है!
रंग उड़ाती
मधु बरसाती
कण-कण में यौवन बिखराती,
ऋतु वसंत का राज-
लेकर होली आई है!
जिलाने हमको आई है!

साजन ! होली आई है!
खूनी और बर्बर
लड़कर-मरकर-
मधकर नर-शोणित का सागर
पा न सका है आज-
सुधा वह हमने पाई है !
साजन! होली आई है!

साजन ! होली आई है !
यौवन की जय !
जीवन की लय!
गूँज रहा है मोहक मधुमय
उड़ते रंग-गुलाल
मस्ती जग में छाई है
साजन! होली आई है!

Similar questions