Please write a debate on the topic (in favor and against) :
शमा से आज के युग में शांति संभव है।
I will give 15 points and mark you as brainlist.
Answers
पक्ष:
क्षमा करदेना एक ऐसा स्वभाव है जिसके होने से मनुष्य की उदारता का पता चलता है। एक मनुष्य अगर क्षमा करने के गुण को सीख ले और उसे अपने जीवन में अपना ले तो इससे एक बात तो साफ होगी की गलती होने पर जो मनुष्य खामखाँ चिल्ला कर और गुस्सा कर के बात करता है वह शान्ति से सुलझाई जा सकती है।
क्षमा करने के गुण को यदि सब लोग अपना लें तो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना और बिना बात की लड़ाई कम बल्कि खत्म भी हो सकती हैं।
विपक्ष:
क्षमा करना बेशक एक अच्छी आदत है और इसे अपनाने से लड़ाई कम हो सकती हैं परंतु क्षमा करना भी एक हद तक सीमित होता है।अगर कोई मनुष्य किसी दुसरे इन्सान की क्षमा करने की आदत को जान कर बार-बार गलती करे तो इस आदत से तंग आकर किसी भी मनुष्य की सहनशीलता जवाब दे देगी।
क्षमा करना हर गलती के लिए सम्भव नहीं होता और खासकर ऐसे मनुष्यों के लिए जो जान कर गलती करे। क्या किसी हत्या के आरोपी को क्षमा किया जा सकता है और यह देख कर भी की वह इन्सान बार-बार हत्या करता है।
तो क्षमा करना भी किसी हद तक ही सीमित होता है और मनुष्य की सीमा से बाहर की गई हरकत कभी क्षमा के लायक नहीं होती।