Hindi, asked by kadamsethdoll, 8 months ago

please write a essay about it.⬆️⬆️⤴️..

Please answer it. it's urgent​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
29

फुटबॉल मैदान में दो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा खेला जाने वाला आउटडोर खेल है। दोनों फुटबॉल टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं, जिसका अर्थ है कि, फुटबॉल के मैच में कुल 22 खिलाड़ी होते हैं। अधिकतम गोल बनाने वाली टीम विजेता होती है और कम गोल वाली टीम हार जाती है। इस खेल में एक गेंद को पैर से ठोकर मारकर खेला जाता है। इस खेल को कुछ देशों में सॉसर भी कहा जाता है। फुटबॉल के बहुत से रुप हैं; जैसे – फुटबॉल एसोसिएशन (यू.के.), ग्रिडीरन फुटबॉल, अमेरिकन फुटबॉल या कनेडियन फुटबॉल (यू.एस. और कनाडा में), आस्ट्रेलियन रुल फुटबॉल या रग्बी लीग (आस्ट्रेलिया), गैलिक फुटबॉल (आयरलैंड), रग्बी फुटबॉल (न्यूजीलैंड) आदि। फुटबॉल के विभिन्न रुप फुटबॉल कोड्स के नाम से जाने जाते हैं।

फुटबॉल दो टीमों के बीच बाहर मैदान में खेले जाने वाला खेल है, जिसे आउटडोर खेल भी कहा जाता है। इस खेल को सॉसर के नाम से भी जाना जाता है, जिसे गोलाकार गेंद के साथ खेला जाता है। यह अनुमान लगाया गया है कि, यह लगभग 150 देशों के 25,00 लाख खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है, जो इसे विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल बनाता है।

यदि नियमित रूप से फुटबॉल खेल खेला जाए तो यह हम सभी के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह हमें कई मायनों में फायदेमंद होता है। यह 11-11 खिलाड़ियों को रखने वाली दो टीमों के बीच खेला जाने वाला आउटडोर खेल है। यह एक अच्छा शारीरिक व्यायाम है, जो हमें सद्भाव, अनुशासन और खेल भावना के बारे में खिलाड़ियों को सिखाता है। यह दुनिया भर में एक लोकप्रिय खेल है और कई देशों के विभिन्न शहरों और कस्बों में कई सालों से खेला जा रहा है।

Answered by Anonymous
2

Answer:

 \huge \bold \pink{answer}

जिस प्रकार शिक्षा मानव के मस्तिष्क को स्वस्थ बनाने के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार क्रीड़ा ( खेल ) मानव शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए अत्यन्त आवश्यक है । मानव जीवन में क्रीड़ा का महत्त्वपूर्ण स्थान है । विश्व में अनेक प्रकार के खेल खेले जाते हैं । उन्हीं में से फुटबाल का भी एक खेल है ।बालक खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख जाता है और उसका चहुमुँखी विकास होने लगता है । जिस प्रकार किसी वृक्ष को रोपते समय अच्छी खाद, जलवायु तथा सुन्दर भूमि की आवश्यकता पड़ती है, ठीक वैसे ही बालक के लघु शरीर के विकास में क्रीड़ाओं का अधिक योग होता है । विशेषकर उसकी छात्रावस्था में । यह स्वर्णिम अवसर होता है जब छात्र अनुशासित ढंग से अपने अध्यापकों के निरीक्षण में खेलों को खेलता है और भ्रातृत्व की भावना का संचार करता है ।भारत में तथा अन्य राष्ट्रों में फुटबॉल, बॉलीबाल, टेनिस, हॉकी, क्रिकेट, टेबिल टेनिस, कबड्‌डी और घुड़सवारी आदि खेल हैं जो मस्तिष्क को प्रसन्नचित एव ताजा रखते हैं । इसके साथ ही कुछ खेल मनोरंजन के साथ-साथ कुछ बुद्धि का विकास भी करते हैं, ऐसे खेलों में शतरंज चौपड़, ताश व कैरम की गणना होती है ।समस्त खेलों में पर्याप्त शारीरिक पुष्टि करने वाला फुटबॉल का खेल मुझे बड़ा प्रिय है । इस खेल को खेलने के लिए पर्याप्त क्षेत्र मिलता है । दौड़ का पूर्ण आह्वाद इस खेल में प्राप्त होता है । इस खेल के लिए क्रीड़ा क्षेत्र की लम्बाई 100 मीटर से 130 मीटर तक और चौड़ाई 50 से 1000 मी. तक होती है ।

 \huge \bold \blue{hope \: it \: helps \: you}

Similar questions