Please write a hindi created lori for children no copy paste only creative writing
Answers
Answer:
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम…2
तू मेरा सूरज है, तू मेरा चंदा है
तू मेरी आंखों का तारा है सुन…
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम
मेरे लाड़ले तुझको ओढ़ाऊं आंचल
आ थपकियों से सुलाऊं तुझे…
मैं तारों की नगरी से निंदिया बुलाऊं
अंखियों में तेरी छुपाऊ उसे…
निंदिया क्या तेरे लिए तारे लाऊं मैं
मां का तू नन्हा दुलारा है सुन
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम
सुनों ऐ हवाओं न तुम शोर करना
टूटे न नन्हें की निंदिया कहीं..
बड़े भाग से है मिली ऐसी रातें
मैं गाती रहूंगी लोरी यूं ही
सोते हुए निंदिया
तुझको हंसाती है
ऐसे ही मीठे सपनों को चुन
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम…2
लोरी लोरी लोरी…
चंदनिया छुप जाना रे
छन भर को लुक जाना रे
निंदिया आंखों में आए
बिटिया मेरी सो जाए
हम्म…निंदिया आंखों में आए
बिटिया मेरी सो जाए
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…
हो मैं लोरी लोरी लोरी…
लोरी लोरी लोरी…
कर्धनियां छुम छुम बजे
पलकन में सपना सजे
धीमे-धीमे हौले-हौले
पवन बसंती डोले
हम्म…
धीमे-धीमे हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…
ओ हो मैं लोरी लोरी…
मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
हो देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…
प्यारा हमारा मुन्ना नैनों का तारा
दिल का सहारा ये चमचम सितारा-2
भारत मां के प्यार सलोने मेरे खिलौने-2
चंदा हंसेगा, रोना नहीं ओ सलोने-2
मेरे कन्हइया रे होगा प्रताप, शिवाजी तू
मेरे कन्हइया रे होगा प्रताप, शिवाजी तू
तू ही दिल की भाषा रे, भारत की आशा
फूलो-फलो मोरे लाल रे
भारत की आशा
जुग-जुग जियो मोरे लाल रे
प्यारा हमारा मुन्ना नैनों का तारा
दिल का सहारा ये चमचम सितारा…