please write a Hindi story... in which there are.... Seth, naukar, har, lambi lakdi, choti lakdi....
Answers
Answer:
pleaseee get lost,at least explain the question properly
दिए गए शब्दों के आधार पर कहानी लेखन इस प्रकार है |
Explanation:
किसी नगर में एक सेठ रहता था। उस सेठ के घर कई सारे नौकर काम करते थे। सेठ अपने नौकरो का बहुत सम्मान करता था । एक दिन जब एक नए आये नौकर ने सेठ की तिजोरी से पैसे और कीमती गहने निकल लिए तो सेठ दंग रह गया। हालाँकि सेठ के पास पैसों की कमी नहीं थी लेकिन नौकर को उसकी भूल का एहसास दिलवाने के लिए उसने अपने मन में एक योजना बनाई। योजना कुछ इस प्रकार थी कि उस सेठ ने सभी नौकरो को दावत पर बुलाया और वहाँ एक बड़ी और एक छोटी लकड़ी रख दी और सभी को उसमे से एक लकड़ी को चुनने को कहा गया।
चोर नौकर को लगा कि मालिक मेरा राज जान गए हैं इसलिए वह लकड़ियां देख कर भाग गया जब बाकि नौकरों ने उसे पकड़ा तो उसने सेठ के बिना कुछ पूछे ही खुद ब खुद सब बक दिया ।
और अधिक जानें:
बोतल किनारा कंगन कागज़ पर कहानी लेखन
https://brainly.in/question/10623419