Hindi, asked by anmoldutta0007, 7 months ago

please write a letter in this topic.​

Attachments:

Answers

Answered by MrBrainlyBrilliant
9

अनोपचारिक पत्र :-

द्वारका सेक्टर 23 ,

SBI राज नगर ,

नई दिल्ली - 110077

6 अक्टूबर , 2020

प्रिय मित्र ,

सप्रेम नमस्ते ।

आशा है कि तुम सकुशल एवं स्वस्थ होंगे । कुछ दिनों पहले ही मेरा जन्मदिन बिता है । तुम मेरे जन्मदिन में नही आ पाए , इसका मुझे बहुत खेद है । मैंने सोचा की तुम्हे अपने उपहारों के बारे में बता दूं जो मुझे मेरे जन्मदिन में मिले ।

सबसे पहला उपहार मुझे मेरी माता जी से मिला । उन्होंने मुझे भेंट में एक घरी दी । दूसरा उपहार मुझे मेरे पिता जी ने दिया , जो कि एक सायकल था । यह दोनों उपहार मुझे बहूत पसंद आये । मेरी दादी जी ने उपहार के रूप में मुझे एक स्वेटर दिया जो उन्होंने अपने हांथों से बनाया था । मेरे चाचा चाची ने मुझे किताब भेंट करी । मेरे अन्य मित्रों और सगे-संबंधियों ने मुझे तरह-तरह की वस्तुएं दीं , जैसे , खेलने के लिए कैरम , बैट , फुटबॉल , इत्यादि एवं पढ़ाई करने के लिए पुस्तकें और कलमें भेंट में मिलीं ।

वैसे तो मुझे सभी उपहार पसंद आया लेकिन साईकल ओर घरी मुझे अत्यधिक पसंद है । अगर तुम होते तो ओर भी मजा आता । तुम्हारी ओर से मेरे लिए उपहार बांकी रहा । मिलने पर विस्तार से बातें करेंगे । चाचा एवं चाची को मेरा प्रणाम करना और छोटी बहन को प्यार ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

रमेश ।

Similar questions