please write a paragraph on "jal hi jeevan h", in hindi!!
Answers
Answer:
जल का पानी बहुत अच्छा है।
पशु- पक्षी जल का पानी पीते है।
जल का पानी हमारे घर को नल से अथा है।
हमे जल के पानी को गन्दा नहीं करना चाहते।
mark as brainliest answer ✨
Answer:
जल ही जीवन है इसके बिना मानव के अस्तित्व की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। संसारभर में कोई ऐसी चीज़ नहीं होगी जिसकी मांग पानी से ज्यादा हो ये आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं के जल हमारे लिए कितना आवश्यक है।
जल के बिना मानव ही नहीं बल्कि समस्त जीव जन्तु का जीवन भी जल पर निर्भर करता है हम भोजन के बिना तो कई दिनों तक जिन्दा रह सकते हैं किन्तु जल के बिना कुछ घंटों जा दिन तक ही रह सकते हैं।
संसार की बढती हुई जनसंख्या और बढ़ते हुए उद्द्योगीकरण की वजय से पानी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है आज दुनियाभर के बहुत सारे देश जल की समस्या से पीड़ित हैं जल समस्या का मुख्य कारण जल की बढती हुई मांग और जल का लगातार हो रहा दुरूपयोग है।
यदि पानी का अँधा धुंध प्रयोग इसी तरह चलता रहा और हम ने जल सरंक्षण का कोई सवधान नहीं ढूँढा तो वो दिन दूर नहीं जब हम पानी की एक बूंद बूंद के लिए तरसेंगे इसीलिए यदि हालात इसी प्रकार चलते रहे तो तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए ही होगा पानी के अभाव से अकाल मृत्यु , जानवरों की समूहिक मौतें और संस्कृति के अलोप हो जाने की स्थिति पैदा हो जाएगी।
ज्यादातर देखा जाता है जल प्रदूषण एक आम समस्या है जिस कारण ज्यादातर जल प्रदूषित होकर व्यर्थ चला जाता है इसीलिए जल की समस्या को दूर करने के लिए हमें आज से ही पानी की एक एक बूंद को बचाना होगा। बारिश के जल को संचित कर उसे बचाना आज हमारी प्रथम जरूरत बन गयी है बारिश के पानी को बचाने के लिए छोटे छोटे तालाब , कुएं आदि का जगह जगह निर्माण किया जाना चाहिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ता जो ज्यादा वर्षा हो सके। प्रदूषित हुए जल का शुद्धिकरण किया जाना चाहिए ता जो उसे द्वारा प्रयोग में लाया जा सके।
स्वच्छ जल ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसीलिए भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए हमें पानी का संरक्षण करना ही होगा।क्योंकि कहते हैं -
जल है तो कल है ।
जल ही जीवन है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✿ hindi essay on my house
https://brainly.in/question/4929445?
✿ i need essay on time in hindi in 100 words
https://brainly.in/question/6273532?