please write a poem in hindi of your own topic with simple words of atleast 12 lines
Answers
पानी की अजब कहानी
कोल्ड ड्रिंक भले हो बिकता
भाता सबको पानी है,
दादा-दादी ताऊ-ताईपानी पीती नानी है
जाड़े में पानी खूब था मिलता
गर्मी की किल्लत पानी है
पानी सबको है दौड़ाता
पानी की अजब कहानी है
पानी जिसने व्यर्थ बहाया
उससे दूर दिवाली है
भले बहुत हो पैसेवाला
उसकी दुनिया काली है
पानी नहीं मामूली चीज
इससे ही खुशहाली है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●
नानी के घर धमा-चौकड़ी
गरम धूप में शोर मचाएंमुन्नू टिल्लू रोते आएं
मां नानी उनको पुचकारे
जोर-जोर से हंसती रानी
ठंडा है मटके का पानी
गई परीक्षा गर्मी आई
नानी ने मंगवाई मिठाई।
धमा चौकड़ी करते भाई।
नानी की न कोई सानी
ठंडा है मटके का पानी।
पुस्तक कॉपी कौन पढ़े अब।
बच्चों के पीछे हैं पड़े सब।
मौका ऐसा किसे मिले कब।
अब तो छुक-छुक रेल चलानी।
ठंडा है मटके का पानी।
शहर छोड़ नानी घर आए।
कूद नदी में खूब नहाए।
पत्थर मार आम गिराए।
नानी से सब सुनी कहानी।
ठंडा है मटके का पानी।
नानी का घर स्वर्ग के जैसा
मिलती मस्ती मिलता पैसा
नाना है तो अब डर कैसा।
नानी जैसा न कोई दानी।
ठंडा है मटके का पानी।
●●●●●●●●●●●●●●●●●
Answer:
Seasonal industries are those which employ people for only few months in a year. To save farmers and workers from ...