Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

please write a story (story writing) hindi
wrong answers will be reported and right answers will be marked as brainliest ✔ ​

Attachments:

Answers

Answered by pinki12
3

Answer:

एक गाँव में एक दूधवाला रहता था. उसके पास ४ गायें थी, जिनका दूध निकाल कर वह शहर जाकर बेचा करता था.

शहर जाने के लिए दूधवाले को गाँव की नदी पार करनी पड़ती थी. वह नाव से नदी पार कर शहर जाता था और अपने ग्राहकों को दूध बेचकर नाव से ही वापस गाँव आ जाता था.

दूधवाला एक बेईमान व्यक्ति था. नदी पार करते समय वह रोज़ दूध में नदी का पानी मिला देता और पानी मिला दूध अपने ग्राहकों को बेचा करता था. इस तरह वह बहुत मुनाफ़ा कमाया करता था.

कुछ ही दिनों में उसकी बेटी का विवाह था. उसने बाज़ार से ढेर सारे कीमती कपड़े, गहनें और आवश्यक सामग्रियाँ ख़रीदनी थी.

वह बहुत सा धन इकठ्ठा कर शहर की ओर जाने लगा. मार्ग में वही नदी पड़ी. वह नदी किनारे वृक्ष के नीचे बैठकर विश्राम करने लगा. उसी वृक्ष के ऊपर बहुत से बंदर रहते थे. बंदरों ने जब रुपयों की थैली देखी तो है पेड़ से नीचे आए और थैली उठाकर पेड़ पर चले गए.

उस थैली को लेकर वे ख़ुशी के मारे कूदने लगे और आवाज़ करने लगे. उनकी आवाज़ सुनकर दूधवाला जाग गया. उसने जब रुपयों की थैली बंदरों के पास देखी तो वह सकपका गया. उसने बंदरों से वह थैली लेने का प्रयत्न किया. पर बंदरों ने थैली फाड़ दी. इससे उस थैली के कुछ रूपये नदी में गिर गए. बाकी कुछ रूपये दूधवाले के पास पेड़ के नीचे गिर गए.

रुपयों की थैली से हाथ धो देने के बाद दूधवाला दु:खी हो गया और नदी किनारे बैठकर जोर-जोर से विलाप करने लगा. तभी नदी से एक आवाज़ आई, “रोते क्यों हो भाई? तुमने वही गंवाया है, जो धोखा देकर कमाया था. दूध में पानी मिलाकर जो तुमने कमाया, वो पानी में ही चला गया. अब रोना बंद करो. ये तुम्हारी बेईमानी का फल था.

सीख- अपने काम में सदा ईमानदारी रखे. बेईमानी से कमाया धन कभी नहीं टिकता.

कहानी का शीर्षक - लालची दूधवाला

बेईमानी का फल

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

THNX IN ADVANCE

Similar questions