Hindi, asked by arnavaswal55, 1 month ago

please write an essay for about 250 words in hindi​

Attachments:

Answers

Answered by DaRvl
3

Answer:

*...भगवान के घर देर है,अंधेर नहीं...*

भगवान के घर देर भले ही हो, लेकिन अंधेर नही है,जिसने जितना बुरा किया था,उसे उसका किया मिल गया है,ये शब्द एक मां के मुख से वीरवार उस समय निकले,जब उसे बताया कि गया कि आपके लाडले नितिन की हत्या करने वाले एसएसपी करनैल सिंह,उसकी पत्नी रतनो सहित अन्य छह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पिछले सात सालों से अपने लाडले नितिन के हत्यारों को सजा देने के लिए उसने पूरी तरह से भगवान पर छोड़ दिया था। नगरी कस्बा निवासी कमला का कहना है कि इस धरती पर बुरे काम करने वाले को सजा देने वाला सब कुछ देखता है,समय आने पर वो उसे सजा दे ही देता है। इसलिए आज मेरे लाडले नितिन के हत्यारों को सजा मिलने का वक्त आ ही गया। नितिन के मां बाप को न्यायालय के फैसले पर पूरा विश्वास था। उन्होंने पूछने पर कहा कि हत्यारे को कितनी और कैसी सजा देनी चाहिए। यह काम न्यायालय का है,उसने आज अपना काम कर दिखाया और इंसाफ दिया। वे न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं।

Explanation:

i hope it will help you ☺️❤️✌️

Similar questions