Hindi, asked by Ojit, 11 months ago

Please write and essay on ‘मेरा प्रिय खेल’ in hindi on football

Answers

Answered by arjunv94631
5

Answer:

Explanation:

Mark as brainlist

हर किसी का कोई न कोई खेल प्रिय होता है, जिसे खेलकर उसे बहुत आनंद आता है। किसी को क्रिकेट खेलना पसंद होता है तो किसी को फुटबॉल खेलना तो कोई कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं। हर किसी के जीवन में खेलों का खास महत्व होता है।

वहीं स्कूल, कॉलेजों में भी पढा़ई के साथ-साथ बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया जाता है, क्योंकि खेल-कूद से ही बच्चों का शारीरिक तौर पर विकास होता है, खासकर बास्केट बॉल जैसे आउटडोर गेम बच्चों के शारीरिक विकास में काफी मद्द करते हैं।

वहीं कई बार खेलों के महत्व को समझाने के लिए अध्यापक बच्चों को Mera Priya Khel Football पर निबंध लिखने के लिए कहते हैं, इसलिए हम आपको आज अपने इस लेख में फुटबॉल पर अलग-अलग शब्द सीमाओं के अंदर निबंध उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनसे विद्यार्थी अपनी जरूरत के मुताबिक मद्द ले सकते हैं, तो आइए जानते हैं फुटबॉल के बारे में –

Similar questions