Hindi, asked by luckypal45516, 8 months ago

please write in hindi....................​

Attachments:

Answers

Answered by ompirkashsingh893349
27

Answer:

Here is your answer in Hindi...

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

R.S.K.V विद्यालय

विनोद नगर, दिल्ली - 110077

5 आक्टूबर, 20..

विषय : 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना – पत्र।

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं कल से बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै 2 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।

अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 14 मार्च तथा 15 मार्च 20.. तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,

मोहन

कक्षा – .......

Mark me as Brainlist!!

Answered by prince5132
8

पत्र लेखन

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय।

डीएवी पब्लिक स्कूल,

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)

५ oct , 2020

विषय :- 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र।

आदरणीय प्रधानाचार्य,

महोदय सादर प्रणाम। मैं प्रिंस पांडे कक्षा १२ "अ" का छात्र आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया करके मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें क्योंकि पिछले दो हफ्तों से मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब है और मेरी मां की तबीयत भी ठीक नहीं रहती इसलिए घर में उनकी सेवा करने के लिए मैं अकेला ही हूं। अगर आप मुझे 2 दिन का अवकाश देते हैं तो मैं अपने पिताजी का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करवा दूंगा , जिससे कि वह तुरंत स्वस्थ हो जाएंगे और मैं फिर स्कूल आ पाऊंगा।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया करके मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

प्रिंस पांडे

Similar questions