please write the letter in hindi so that I can show my notebook th mam in school.
Answers
संपादक मोहदय
दैनिक भासकर
रोहतक
विषय—अव्यवस्थित यातायात के कारण दुर्घटनाएँ।
महोदय,
आजकल सड़क के हाद्से बहुत बड़ रहे हैं। हर कोई अस्पताल के चक्कर काटते नहीं थकता। इस सब का मुख्य कारण अव्यवस्थित यातायात और भ्रष्ट पुलीस है। ट्रैफिक लाईट्स के काफ़ी लंबे समय तक लाल और कम समय तक हरा रहने के कारण, हर कोई उसे जलदी-जलदी पार करता है। इसके लिए वह अपने वाहन की स्पीड बड़ा देता है जिसके चलते सड़क र्दु घटना हो जाती है।
इतना ही नहीं, कुछ भ्रष्ट पुलीस कर्मचारी रिश्वत लेकर अपराधी रो छोड़ देते हैं। कुछ लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण वे भी ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार बन जाते हैं।
आपसे यह निवेदन है कि आप अखबार में इसके बारे में छापें। इस से ऐसी दुर्घटनाओं के बारे में जागरुकता फैलेगी तथा इन्हें कम करने में मदद मिलेगी।
आपकी/आपका आभारी रहुँगा/रहुँगी।
क.ख.ग