Hindi, asked by OMKARSTAR, 11 months ago

PLEASE WRITE THIS LETTER FAST!!! (HINDI)
आपका छोटा भाई/ बहन
छात्रावास ने रहता / रहती है ।उसे कोरोना महामारी से बचने हेतु उपाय सुझाते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by namanchaubey449
6

Answer:

पता________

दिनांक_____

प्रिय राम/गीता

आशा है कि जब तुम ये पत्र मिला है तब तुम स्वस्थ और प्रसन्न होंगे/होगी।

जैसा कि तुम जानते/जानती हो ,आजकल कोरॉना महामारी चली है और इसके चलते लोग आपनी जान गवां रहे है।इसके आंकड़े तेजी से उछाल ले रहे है।

तुम्हे भी सावधान रहना होगा।इससे बचने के उपाय करोगे तो ये वायरस कभी भी तुम्हारे पास नहीं आएगा।

इसके बचाव के लिए मै तुम्हे कुछ उपाय बता रहा हूं अगर तुम इसका सही ढंग से पालन करोगे तो तुम स्वस्थ रहोगे/रहोगी

इसके बचाव के तरीके है :

1_साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक हाथ धोना।

2_मास्क का प्रयोग करना।

3_सामाजिक दूरी(1 मीटर) का पालन करना।

4_अतिआवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलना।

5_जिसको भी छींक,खासी,इत्यादि समस्या हो उससे दूर रहना।

6_बाहर से समान लेने के बाद साबुन से हाथ धोना,इत्यादि।

अतः तुम इन उपायों का प्रयोग करना तुम सुरक्षित रहोगे/रहोगी।

शेष बातें घर आने पर किया जाएगा। घर में रहो,स्वस्थ रहो,और खूब खुश रहो।

तुम्हारा प्रिय भाई

____________

Explanation:

Follow me ❤️❣️ and MARK ME AS BRAINLIEST ❣️❣️

Similar questions