please write this letter in hindi
क. जमाना माफ कराने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।
will mark the best as brainliest
Answers
Answer:
hey mate ! please mark my answer as brainliest it would be a great help thank you and here's your answer
sample 1 :
सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
सरकारी सी. सै. स्कूल,
जालन्धर शहर।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मासिक परीक्षा में उपस्थित न होने के कारण हमारे अंग्रेजी के अध्यापक ने मुझे जुर्माना लगा दिया।
मैं यह बताना चाहूँगा कि मैं परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार था। बदकिस्मती से मेरे माता जी फिसल कर गिर गए। उनकी दाहिनी टांग टूट गई। उन्हें उसी समय अस्पताल लेकर जाना पड़ा। मेरे पिता जी उस समय शहर से बाहर थे। मुझे उनकी देख-भाल करनी थी। इसलिए मैं स्कूल नहीं आ सका। अध्यापक जी ने मुझे 50.00 रु. का जुर्माना लगा दिया।
इसलिए मैं आपसे बिनती करता हूँ कि मेरा जुर्माना माफ कर दिया जाए।
इसके लिए मैं आपका अति धन्यवादी रहूँगा।
धन्यवाद सहित।
आपका विश्वासपात्र,
मन्दीप सिंह।