Hindi, asked by aaaa11223344, 9 months ago


pls ans on any of the topic, I will mark as brainliest​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
1

Ans: ग)- राधा एक बहुत ही मेहनती बच्ची थी। जब वह छोटी थी तभी उसकी मा का देहांत हो गया था। तो उसे ही घर के सारे काम करने पड़ते थे । राधा को पढ़ाई करना बहुत पसंद था परंतु अब घर में बस एक है कमाने वाला था और गरीबी के कारण उसके पिता जी के पास इतने पैसे नहीं थी की वह अपनी बच्ची को पढ़ा सके ।

परंतु राधा बड़े-बड़े सपने सजाए थे और इसको पूरा करने के लिए उसे पढ़ना था तो उसने तय किया कि वह रोज अपनी सहेली सीमा से वह जो कुछ भी वह उस दिन विद्यालय में पड़ी है वह सब सीखेगी ।

अब से राधा जब तक सीमा स्कूल जाती पढ़ने के लिए वह जल्दी जल्दी घर के सारे काम कर लेती और उसके आते है जो कुछ भी उसने पढ़ा सब सीख लेती ।

एक दिन सीमा नहीं आई और राधा उसका रास्ता देखते उसका इंतज़ार कर रही थी तभी सीमा के

शिक्षक गुजर रहे थे तो राधा ने उनसे सीमा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज उसकी तबीयत ठीक नहीं थी तो वह आज विद्यालय नहीं गई।

शिक्षक ने उससे पूछा कि क्या हुआ वह उसका इंतजार क्यों कर रही है तो उसने अपने उससे पढ़ने की बात बताई , यह सब सुन कर शिक्षक बहुत प्रसन्न हुए और निर्णय ले लिया कि अब से राधा की पढ़ाई का पूरा खर्चा वह उठाएंगे । उसके पिता या सुन बड़े प्रसन्न हुए और अब राधा फिर से स्कूल जाने लगी थी, वह बड़े यही लगन और ध्यान से पढ़ती थी और बड़े होकर वह सफल हुई।

Thanks,

Hope it helped

Plz mark it as brainliest

Answered by Anonymous
4

Answer:

Mitochondria are the sites of aerobic respiration in the cell and it produces energy in the form of ATP. Lysosomes are small membrane-bound sac-like structures which release digestive enzymes that break down food.

hope it's help

Similar questions