Hindi, asked by umeshkesharwani599, 5 months ago

pls ans pls ans pls ans​

Attachments:

Answers

Answered by shivangiroy27
0

यात्री – नमस्ते, बाबू जी।

क्लर्क – नमस्कार। बताइए, क्या चाहिए आपको?

यात्री – जी, मुझे लखनऊ के लिए दो टिकट चाहिए।

क्लर्क – आप मुझे आठ सौ रुपए दीजिए।

यात्री – आप तो बहुत ज़्यादा किराया बता रहे हैं। इतना तो रेलगाड़ी का भी नहीं है।

क्लर्क – यह बस भी तो ए.सी. वाली है न।।

यात्री – मुझे बिना ए.सी. वाली बस का टिकट दे दीजिए।

क्लर्क – बिना ए.सी. वाली बस अभी एक घंटे पहले गई है। अब आज लखनऊ जाने वाली ऐसी कोई बस नहीं है।

यात्री – पर इसका किराया भी तो बहुत अधिक है।

क्लर्क – थोड़ी ही दूर पर रेलवे स्टेशन है। आप ट्रेन के बारे में पता करके चले जाइए।

यात्री – वहीं से तो लौटकर आया हूँ। लखनऊ जाने के लिए आज कोई रेलगाडी नहीं है।

क्लर्क – जल्दी बताओ, टिकट दूँ। तुम्हारे पीछे दूसरा यात्री आ गया है।

यात्री – आप दो टिकट दे दीजिए। ये लीजिए हज़ार का नोट।

क्लर्क – ये रहे आपके दो टिकट और शेष दो सौ रुपए।

Similar questions