Hindi, asked by glevinshanan, 5 days ago

pls ans this
this is a hindi question

Attachments:

Answers

Answered by ronakraj013
7

Answer:

1. Mitra ki avashyakta isiliye hai kyunki Mitra Sukh dukh mein sath deta hai

Answered by tripathianita177
1

Answer:

सबसे पहले तो हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर हमें मित्र की आवश्यकता क्यों होती है ऐसी कौन कौन सी परिस्थितियां होती है जहां पर मित्र हमारा साथ दे सकता है जहां पर कोई भी नहीं होता वहा सिर्फ दोस्त होता है वही हमारी पहचान होता है वही समय हमारा साथ देता है पर हमें यह बात जानना बहुत ही जरूरी है कि आखिर हमे मित्र की आवश्यकता क्यों होती है क्यों जिंदगी में मित्र बनाना सबसे जरूरी होता है।।

आज हम मित्र की आवश्यकता पर निबंध लिख रहे हैं तो हम यह भी जान लेते हैं कि हमें मित्र की आवश्यकता क्यों होती है हमें मित्र की आवश्यकता जिंदगी के हर मोड़ पर होती है क्योंकि हमें जब जब लगता है कि हम बहुत दुखी हैं या हमारा साथ कोई भी नहीं दे रहा है।।

के

क्योंकि यह आप ही नहीं जानते कि मित्र आपकी कहां कहां पर है सहायता कर सकता है और आपको किन किन मुश्किलों से बाहर निकाल सकता है इसीलिए आपको कभी भी अपने मित्र को छोड़कर जाना नहीं चाहिए अच्छे मित्र की क्या-क्या विशेषताएं हो सकती हैं इनमें मैं आपको कुछ बताने जा रहा है।।

अच्छा मित्र कभी भी आपको अकेला छोड़कर नहीं जाएगा अच्छा मित्र कभी भी आपकी हंसी नहीं उड़ाएगा अच्छा मित्र अभी भी आपकी परेशानियों पर आपका मजाक नहीं बनाएगा बल्कि आपका साथ देगा अच्छा मित्र वही है जो हमेशा आपके घर परिवार की मामलों में भी आपकी सहायता करेगा।।

अच्छा मित्र वही है जब आप डिप्रेशन में हूं और वह आपकी सहायता करेगा अच्छा मित्र भाई हो सकता है जो हमेशा आपका साथ देगा पूरी कोशिश करके एक अच्छा मित्र वही हो सकता है जो कभी भी आपसे यह नहीं कह रहा कि तू मेरे से गरीब है मैं तेरे पास पैसे नहीं है एक अच्छा मित्र वही हो सकता है जो कभी भी आपको अपने आप से दूर नहीं करेगा एक अच्छा मित्र वही हो सकता है जो आपको कभी भी आपकी गरीबी का नीची जाति का कभी भी आपको एहसास नहीं दिलाएगा।।

सच्चे मित्र की क्या पहचान है उत्तर?

सच्चे मित्र की पहचान वही है जो हमेशा से कृष्ण सुदामा की रही है अमीर और राजा होने के बाद भी उन्होंने सुदामा की गरीबी का मजाक नही बनाया वह कभी भी नहीं भूले कि उनका एक दोस्त था वह कभी भी नहीं भूले वह अपने दोस्त बहुत प्यार करते थे जो उनसे मिलने आया तो उन्होंने से गरीबी का जिक्र तक नहीं किया बल्कि उसको बिना मांगे ही इतना दे दिया कि उसे कभी भी किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ी।।

हम सब जानते हैं कि हम हमेशा श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हैं पर हम यह भी जानते हैं कि आज की दुनिया में कोई भी श्री कृष्ण और सुदामा नहीं बन सकता है और सच्चे मित्र की पहचान क्या होती है यह हम उनसे जरूर सीख सकते हैं।।

दोस्ती का अर्थ क्या होता है?

दोस्तों इस बात का भी अर्थ जान लेने की भी जरूरत है कि आखिर दोस्ती का अर्थ क्या होता है दोस्ती का अर्थ दोस्त मैं छुपा हुआ है दोस्ती का अर्थ वही होता है जिसका कोई भी नहीं होता उसका हमेशा दोस्त होता है इसका साथ कोई भी नहीं देता उसका साथ हमेशा दोस्त देता है।।

सच्चे मित्र में कौन कौन से गुण होने चाहिए?

जब भी हम मित्र की आवश्यकता के बारे में बात करते हैं तो यह सवाल भी जरूर आता है कि सच्चे मित्र में कौन-कौन से गुण होने चाहिए अगर आपको जीवन में एक सच्चा मित्र मिल जाता है तो फिर आपको किसी भी बात की परेशानी अपने जीवन में उठानी नहीं पड़ती है।।

क्योंकि एक मित्र आपके जीवन की सारी परेशानियों को अंत कर सकता है वह एक मित्र ही होता है जो आपके जीवन की सारी परेशानियों को हल कर सकता है इसीलिए आपके जीवन में एक मित्र होना अत्यंत आवश्यक है।।

Similar questions