Hindi, asked by qwerty47, 1 year ago

Pls answer fast in 200 words

Attachments:

Answers

Answered by istuti
1
दोस्तों हमारे देश में बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनसे निपटना बहुत जरूरी है जैसे कि पुरुष और नारी को एक न समझना.अक्सर देखा गया है कि हमारे देश में पुरुषों को प्रमुख माना जाता है शुरू से ही नारियों को विशेष योग्यता समाज में नहीं मिली है मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें नारियों को पुरुषों के समान समझा जाएगा,उनको भी पुरुषों की तरह अपने खुद के फैसले लेने का अधिकार होगा,मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जहां पर नारियों को देवी की तरह पूजा जाना चाहिए उन पर किसी भी तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए. मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमे चारो तरफ लोग नारी का सम्मान करेंगे,उसको एक अच्छी नजर से देखेंगे ना कि उसका बलात्कार करेंगे,हमारे सपनों का भारत तभी बन सकता है जब हम नारी को आदर दे,उनको अपने फैसले लेने का अधिकार दें, साथ में पुरुष और नारी को समानता की दृष्टि से देखें.मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें इश्र्या,जलन नहीं होगी,आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी दोस्ती के रिश्ते में,अन्य रिश्तो में जलन महसूस करते हैं मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत होगा जिसमें जलन नाम का कोई भी शब्द नहीं होगा,आज हमारे देश में भाई भाई में,दोस्त यारी में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं मेरे सपनो का भारत का वह  भारत होगा जिसमें देश के नागरिकों में इस तरह की कोई भी बुरी भावना नहीं होगी.आज हमारे देश में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए दूसरों से झूठ बोलते हैं लेकिन मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमे कोई भी इंसान झूठ नहीं बोलेगा.एक इंसान दूसरे से सच बोलेगा तभी हमारा और हमारे देश का विकास कर सकते हैं इसके अलावा आज बहुत से परिवारों में लोग बड़े बुजुर्गों का आदर नहीं करते मेरे सपनों के भारत में इस तरह की बातें नहीं होंगी मेरे सपनों के भारत में हर एक पुरुष,नारी अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेगा.
Similar questions