Hindi, asked by sohammukherjee0007, 6 months ago

Pls answer fast
सर्वाधिक गरीब जिलों में से कौन-सा जिला है?
(a) कोडाल कोट्टी
(b) पुडुकोट्टई
(c) तमिलनाडु
(d) पोट्टाईकोट्टी

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प है...

✔ (b) पुडुकोट्टई

स्पष्टीकरण ⦂

✎... पुडुकोट्टई जिला तमिलनाडु का एक गरीब व पिछड़ा जिला है। जो आम जन सुविधाओं से कोसो दूर हैं। यहाँ से दूसरे शहरों को जाने के लिये यातायात के पर्याप्त साधन नही थे। सड़कों की हालत भी अच्छी नही है। जिले के बहुत से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य सड़क से कटे हुएं है, जिससे वहाँ के लोगों को कहीं आने-जाने में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्यायों से निपटने के लिये इस जिले की हजारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल चलाने का एक सामाजिक आंदोलन छेड़ दिया। इस जिले में पहले महिलाओं द्वारा साइकिल चलाने असंभव कार्य समझा जाता था। तमान विरोध और उपहास के बावजूद महिलाओं ने अपने प्रयास को जारी रखा। धीरे-धीरे एक सामाजिक आंदोलन बन गया। अब हर महिला साइकिल चलाने में माहिर है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions