Hindi, asked by diksha1892, 1 year ago

pls answer me fast !! it is my holiday homework a person who will answer me I will give him or her thank and mark him or her as a brailist ​

Attachments:

Answers

Answered by lonewolfraghav9
1

Answer:

बहादुरगंज ,पुराना कस्बा ठाकुर मुख़्तार सिंह की जागीर थी। एक दिन उसको मामूली बुखार आया और उसकी मृत्यु हो गई। जागीरदार सिंह (ठाकुर की बुआ के लड़के) और बिन्दादीन (रसोइया) ने मुख्तारसिंह को दवा की जगह जहर दे दिया था। ठाकुर के मरते ही इस दोनों ने हवेली की सारी चीज़े लूट ली। जागीरदार सिंह ताला-चाबी लेकर हवेली गए पर उसकी वहा मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने इसकी वजह ‘हार्ट एटेक’ बताई। बिन्दादीन को बी बुखार हुआ और छ्ठे दिन वो भी मर गया। लोगो में खबर फैल गई की ये सब ठाकुर के भूत ने बदला लेने के लिए किया है। इस बात को ८०-९० साल हो गए थे।

छुट्टियों में राजीव,संदीप,विक्रम,नारायण और नत्थू घूम रहे थे। वे थककर हवेली के पास के पीपल के निचे बैठ गए।

Similar questions