Hindi, asked by samueljacob, 1 year ago

Pls answer me the questions of the chapter in hindi of do kalakar and chalna hamara kaam hai.
Pls I want the answers fast .pls.

Attachments:

samueljacob: Pls send me the questions and answers of do kalakar
samueljacob: Sahitya sagar
samueljacob: Pls send me the questions and answers of do kalakar and Chan
lsb10: DEAR IS IT STATE BOARD??
samueljacob: It is icse board
lsb10: I AM IN CLASS 10 CBSE
samueljacob: Pls send me the questions and answers of do kalakar and Channa
lsb10: SORRY BUT I WILL TRY
samueljacob: Chalna hamara naa
samueljacob: Chalna hamara kaam hai

Answers

Answered by lsb10
2
THIS IS THE BHAV OF THE KAVITA:

कवी शिवमंगल सिंह जी 'चलना हमारा काम है' कविता में कहते हैं कि जब उनके सामने इतना बड़ा रास्ता है और पैरों में गति है तो दर दर भटकने की जगह क्यों न वे मंजिल पर पहुँचने तक चलते रहें।

      वे कहते हैं कि उनका नाम राही है और चलना उनका काम है। रास्ते में उन्हें कोई मिली तो उसके साथ बात करके रास्ता आसानी से कट गया।

      वे जीवन की आशा निराशा का सामना करते हुए आगे बढ़ते गए। उनका ध्यान इस ओर था कि कहीं उनकी गति धीमी न हो जाये।

      उन्होंने अन्य लोगों के समान सुख दुःख भी झेले। परन्तु शिकायत करे बिना आगे बढ़ते गए।

वे पूर्णता की खोज में आगे बढ़े। रास्ते में अनेक रोड़े आये पर वे निराश नहीं हुए। उन्होंने समझा कि जीवन इसी का नाम है।

      कुछ लोग साथ में चले, कुछ बीच में मुड़ गए और कुछ गिर गए। परन्तु समय की गति नहीं रुकी। जो चलता रहा उसीको सफलता मिली।

      इसलिए वे कहते हैं कि हर हाल में, चलना हमारा काम है।

I AM SORRY BUT I COULD NOT UNDERSTAND YOUR HANDWRITING DEAR , SO I AM SENDING A SOURCE FOR YOUR ANSWER. IT WILL PROVIDE YOU THE BASIC CONTENT.

HOPE IT WILL HELP YOU



samueljacob: Thanks
Similar questions