pls answer the above question
Attachments:
Answers
Answered by
1
❥ पत्र के लिए फीस माफ़ी
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक / श्रीमती प्रधानाध्यापिका (आपके विद्यालय के प्रमुख का संबोधन जिसे आप प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं)
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
लालगंज अझारा प्रतापगढ़
विषय :- फीस माफ करवाने के संबंध में
सविनय निवेदन यह है कि मैं अधीर रंजन गुप्ता आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र/छात्रा हूं। आपके विद्यालय में पिछले 5 वर्षों से मैं पढ़ाई कर रहा हूं और हमेशा कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता हूं इसके अतिरिक्त में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी उम्दा प्रदर्शन करता हूं। पिछले वर्ष मैंने विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाकर इस विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा गत वर्ष खेल प्रतियोगिता में भी मैंने 500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान तथा ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। अध्यापक गण सदैव मेरे कृत्य और आचरण से प्रसन्न रहते हैं।
मुझे बड़े दुख के साथ आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि इसी महीने के 05 तारीख को मेरे पिताजी जिस उद्योग में काम करते थे वह किसी कारणवश अनिश्चित काल के लिए बंद हो चुकी है। मेरे पिताजी एक दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं। जिससे उनकी आय बहुत ही कम होती है और अब मेरे घर की वित्तीय स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। जब तक मेरे पिताजी को कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती तब तक मैं विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हूं। अतः मैं आपसे यह प्रार्थना करता हूं कृपया आप मेरी विद्यालय फीस माफ करने की कृपा करें, अन्यथा विवश होकर मुझे अपनी शिक्षा को त्याग देना पड़ेगा। इस महान उपकार के लिए मैं आपका और आपके विद्यालय का जीवन भर आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य / शिष्या
अधीर रंजन गुप्ता
कक्षा – 8
अनुक्रमांक – 17
फीस माफी के लिए पत्र
I hope it will help u plz marks meफीस माफी के लिए पत्र
Similar questions