Pls answer this only one question with the help of this comprehension. Make sure to answer in hindi language only!
प्र-2) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए...
आज धर्म के नाम पर जो संघर्ष , कलह, मन-मुटाव के बीजारोपण किए जा रहे हैं , वह बहुत ही निंदनीय तथा अशोभनीय
हैं। आज हमारे देश में धर्म का स्थान ढोंग और स्वार्थ ने ले लिया है । आज हिंदू ,मुसलमान,सिख तथा ईसाई धर्म के नाम पर
संघर्ष कर रहे हैं । विगत सालों में पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में एक धर्म तथा संप्रदाय के लोगों पर अत्याचार
किए गए, उसके घाव आज भी हरे हैं। उनका स्मरण करते ही हृदय कॉप उठता है। आज के मंदिर , मस्ज़िद ,गुरुद्वारे तथा
पवित्र तीर्थ स्थल ढोंग आडंबर के केंद्र बनते जा रहे हैं । यहाँ से राजनीति का संचालन प्रारंभ हो गया है | मंदिर,गुरुद्वारे तथा
मस्जिद, जिनमें जाने से मानव को एक आत्मिक सुख तथा संतोष का अनुभव होता था, आज मानव उनमें प्रवेश करने में भी
भय तथा शंका का अनुभव करते हैं तथा अपने को असुरक्षित मानते हैं | धर्म के नाम पर चलने वाली इन संस्थाओं पर रोक
लगानी होगी । धर्म के यथार्थ रूप की शिक्षा भी नागरिकों को देनी परमावश्यक है |
क) उपयुक्त गद्याश का शीर्षक लिखिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
धरम के नाम पर अतयाचार इसका शीषक हो सकता है।
Similar questions