Hindi, asked by deepanshi2004, 1 year ago

pls answer this question. essay on dengue in hindi in about 250-300 words for 10th class

Answers

Answered by VishnuRaj2002
5
डेंगू (dengue) एक वायरस से होने वाली बीमारी का नाम है जो एडीज नामक मच्छर की प्रजाति के काटने से होती है. इस मच्छर के काटने पर विषाणु तेजी से  मरीज के शरीर में अपना असर दिखाते जिसके कारण तेज बुखार और सर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते  है. इसे हड्डी तोड़ “बुखार” या ब्रेक बोन बुखार भी कहा जाता है. डेंगू होने पर मरीज के खून में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है जिसके कारण कई बार जान का जोखिम भी बन जाता है.

डेंगू (dengue) एक इंसान से दुसरे इंसान को नहीं फैलता. ये केवल मच्छर  के काटने से ही होता है.

कब सबसे ज्यादा फैलता है डेंगू – DENGUE SEASON

गर्मी और बारिश के मौसम में यह बीमारी तेजी से पनपती है. डेंगू के मच्छर  हमेशा साफ़ पानी में पनपते है  जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घडो और बाल्टियों में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलो में जमा पानी आदि.  वही दूसरी ओर मलेरिया के  मच्छर  हमेशा गंदे पानी में पैदा होते है. डेंगू के मच्छर  ज्यादातर हमेशा दिन में काटते है

डेंगू के लक्षण – SYMPTOMS OF DENGUE IN HINDI

तेज ठंड और बुखार

 

कमर, मांसपेशियों, जोड़ों और सिर में तेज दर्द

 

हल्की खाँसी, गले में दर्द और खराश

 

शरीर पर लाल-लाल दाने(रैश) दिखाई देता है.

 

थकावट, भूख न लगना और कमजोरी

 

उलटी और दर्दw ttc

deepanshi2004: thanks
deepanshi2004: but can explain it in detail 250-300 words
aryansingh234: hiiiii
deepanshi2004: hello
aryansingh234: kese ho
Answered by akkkkkkkkkk
2
डेंगू एक गंभीर बुखार है। लोगो को अगर एक बार डेंगू का बुखार हो जाता है ,तो जीवन बदतर बना देता है इसलिए बुखार के बारे में आपको सावधान और सतर्क रहना होगा। लोगो को इसके बारे में बताने के लिए उनके घरो की ओंर दौड़े और उन्हें इसके बारे में सूचित करे।

हो सकता है पुरे परिवार को डेंगू के बारे में नही पता हो इसलिए मन में बुखार का डर न हो भगवान का शुक्र है यह उनके पास नही पहुंचे। डेंगू बुखार के उपचार, डेंगू एक बीमारी का नाम है, जिसे डेंगू बुखार के नाम से जाना जाता है।

डेंगू के लक्षण और उपचार – डेंगू तब हमला करता है (The cause for dengue)जब कुछ लोग अचानक तेज बुखार से पीड़ित होते है।कुछ भारी सिरदर्द से पीड़ित हो।कुछ आँखों के पीछे दर्द से पीड़ित हो।कुछ जोड़ो में भारी दर्द या मांसपेशियों में दर्द से पीड़ित हो।कुछ मतली से ग्रस्त हो।कुछ उल्टी से पीड़ित हो।कुछ चार पांच दिन से त्वचा पर लाल फुंसी से पीड़ित हो।कुछ नाक से खून बहने से पीड़ित हो।

लीवर को स्वस्थ रखने के लिए सर्वोत्तम आहार

डेंगू का बुखार काफी दर्दनाक और असहनीय है। डेंगू का आयुर्वेदिक इलाज, डेंगू निकट से संबंधित डेंगू वायरस के कारण होता है। डेंगू की बीमारी डेंगू वायरस से संक्रमित एक मच्छर के काटने से फैलती है। जब यह मच्छर व्यक्ति को काटता है, उनके खून में डेंगू वायरस का संक्रमण हो जाता है डेंगू का बुखार सीधे ही आपके शरीर में प्रवेश नही करता है बल्कि धीरे धीरे फैलता है।

डेंगू ने दुनिया में उष्ण प्रदेशीय क्षेत्रो में हमला किया है जैस

भारतीय उप दक्षिणी महाद्वीप।दक्षिण – पूर्व एशिया।चीन महाद्वीप।प्रशांतीय द्वीप।कैरेबियन द्वीप समूह।दक्षिणी अमेरिका।

इन उष्ण प्रदेशीय क्षेत्रो में डेंगू एक आम बुखार हो गया है जो भारत में भी आ गया है जो 4-6 दिनों से इस पीड़ा से पीड़ित है। लोगो को इसके बारे में पता करना चाहिए। जिन्हें लगता था की यह एक सामान्य बुखार है। जब असहनीय दर्द शुरू हो जाये तो मरीज़ को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। दुनिया में हर साल 100 मिलियन से ज्यादा लोग डेंगू के रोग से प्रभावित हो रहे है। भारत में लगभग हर परिवार में मच्छर के काटने से लोग डेंगू के बुखार से ग्रस्त है यह गंभीर समस्याओ का कारण बनता है जैसे

डेंगू रक्तस्त्रावी बुखार।लसिका और रक्त वाहिकाओ को डेंगू।जिगर की वृद्धि।गोलाकार तंत्र की विफलता।मसुडो से खून बहना।

हृदय रोग को रोकने के लिए जीवन शैली कैसे बदलें

भारी खून के लक्षण होना गभीर हो सकता है जो आपके सदमे और मौत का कारण बन सकता है। इस हालत को डेंगू शॉक सिंड्रोम कहा जाता है। इस बीमारी के लिए कोई दवाई नही है। डेंगू बुखार के लक्षण, आमतोर पर इस दर्द के लिए कुछ तरल पदार्थो को लेने की और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है। डेंगू से बचाव के उपाय, डॉक्टरों ने इस एस्परिन के साथ अन्य कोई दवाई का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है क्योंकि इससे अधिक खून बहने का डर होता है। ये लक्षण होने के 24 घंटे के अन्दर आपको इसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Subscribe to Blog via Email

Join 45,199 other subscribers

Email Address

रोकथाम सिर्फ हमारे हाथों में है (Prevention of dengue)डेंगू का इलाज, उष्ण प्रदेशीय क्षेत्रो में यात्रा नही करे और भारी आबादी वाले क्षेत्रो में ना रहे।डेंगू के घरेलू उपचार, मच्छरों के काटने से खुद को बचाने की कोशिश करे उन्हें भागने के उपाय करे।डेंगू का इलाज, आपके परिवार के सदस्यों में से किसी एक को अगर डेंगू बुखार हो जाता है, तो सावधानी बरते।घरो में दरवाजो और खिडकियों पर सफाई रखे।डेंगू बुखार, घर में मच्छरों को काटने से बचने के लिए विशेष उपाय करना चाहिए वरना एक ही मच्छर आपको नुकसान पहुँचा सकता है।डेंगू से बचाव, डेंगू के बुखार के लिए कोई टीका नही है सुरक्षा से ही इससे बचा जा सकता है और निश्चित रूप से अच्छे परिणाम मिल सकते है।डेंगू का उपचार (The treatment for dengue)

अभी तक डेंगू का बुखार ठीक करने की कोई खास दवाई तैयार नहीं हो पाई है। एक वायरस (virus) की वजह से होने के कारण सामान्य दवाइयां इस रोग पर कार्य नहीं कर पाती। आमतौर पर इस बीमारी के लक्षणों का उपचार डॉक्टर के द्वारा सुझाई गई दवाइयों से ही किया जाता है और मरीजों को शरीर में पानी की कमी होने से बचाने के लिए काफी मात्रा में द्रव्यों का सेवन करने को भी कहा जाता है। डेंगू के मरीजों को इस बीमारी के दौरान पूरी तरह आराम करने की सलाह भी दी जाती है। अगर इस बीमारी का तुरंत इलाज ना किया गया तो 2 से 3 दिन के अंदर स्थिति काफी गम्भीर हो जाती है। अगर स्थिति काफी चिंताजनक हो जाए तो किसी डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें, जिससे आपको इस विकट परिस्थिति में उचित चिकित्सा प्राप्त हो सके।

वर्षा-ऋतु में शिशुओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु नुस्खे

इस समय डेंगू के 6 टीके बनने की अवस्था में हैं,  पर इनमें से किसी ने भी पूर्ण विकसित होने का चरण स्पर्श नहीं किया है। जो टीका इस समय जनता के लिए उपलब्ध होने के सबसे नज़दीक है, वह है 3 स्टेज टीका (3stage vaccine), जो कि खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इसने तैयारी का तीसरा चरण पूरा कर लिया है और उपयोग  करने के लिए सबसे सुरक्षित प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस टीके के द्वारा करीब 50% से कुछ ज़्यादा बीमारियों का ही इलाज हो पाया है।

डेंगू के बचाव उपाय (Prevention of dengue)

अब तक डेंगू से लड़ने का सबसे उपाय इससे बचाव के तरीके ढूंढना ही साबित हो पाया है, जो कि हमारे हाथ में ही है। अगर आप किसी डेंगू प्रभावित इलाके में गए हैं या फिर आपके शहर में अचानक डेंगू फैलने लगा है तो डेंगू से बचाव के उपाय करना काफी ज़रूरी हो जाता है।







akkkkkkkkkk: tap me brainliest
Similar questions