Hindi, asked by ananya620, 6 months ago

pls answer this question i urgently need this ​

Attachments:

Answers

Answered by acsahjosemon40
1

Answer:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को कमोबेश शिकस्त देने के बाद अब चीन (China) में जिंदगी पटरी पर तेजी से लौट रही है. हालांकि, इसे पूरी तरह से सामान्य होने में अभी और लंबा वक्त लग सकता है. कोरोना के कारण सर्वाधिक प्रभावित हुए वुहान (Wuhan) में बाजार-दफ्तर और फैक्ट्रियां अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. आपको याद होगा कि चीन सरकार ने एक करोड़ से अधिक आबादी वाले औद्योगिक शहर वुहान में जनवरी के अंत में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया था, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए. लगभग साढ़े तीन महीने लॉक डाउन के कदम के नतीजे तो बेहतर आए. अब स्थिति वह है कि चीन की ग्रेट वॉल में भी पर्यटक आने लगे हैं. हालांकि, उनकी संख्या काफी कम ही है. चीन में ये स्थितियां तब की हैं, जब सारी दुनिया में कोरोना से बचने के लिए कहीं लॉकडाउन लगा हुआ है तो कहीं बिना लॉकडाउन के हाहाकार मचा हुआ है. अभी किसी को कोई आइडिया नहीं है कि हम कोरोना पर कब पूरी तरह काबू पा लेंगे. दुनिया भर के लोग अपने-अपने घरों में कैद है.

यानी चीन एक तरह से अब आर्थिक लाभ की स्थिति में आ गया हैं. जब सारी दुनिया में विभिन्न वस्तुओं की मांग बढ़ने लगेगी तो वे चीन की तरफ ही तो देखेंगे. चीन से ही उन्हें आपूर्ति होगी. क्योंकि, उनके अपने देशों में तो उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. इसमें कमोवेश भारत भी शामिल है. भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को तो चीन ने घुटनों के बल पर लगाकर खड़ा कर दिया है. वैसे, इसमें हमारी अपनी काहिली भी कम नहीं है कि हमने अपने को आत्मनिर्भर बनाने की पर्याप्त चेष्टा ही नहीं की.

Answered by jasminebawa2007
1

Answer:

why you had unfollowed me do you think I am not an army huh I am that,'S why I had followed you but you are just a..... I don't know I don't wanna speak anything bad for armie like you I have many armie friends but not like you

Similar questions