Hindi, asked by patonisingh07, 16 days ago

pls anwer the all questions​

Attachments:

Answers

Answered by bharati028485
1

Answer:

1.क.चुल्लू भर पानी में डूब मरना

ख.दूध का दूध पानी का पानी

2.पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है.

3. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है।

4.1.तरनी2.पृथ्वी3.जल4.आकाश

5.1. पृथ्वी पर मौजूद हर व्यक्ति, प्रत्येक प्राणी और पक्षी बिना जल के जीवित नहीं रह सकता।

2.जल के महत्व को लोगों को समझाना और लोगों मैं पानी बचाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए जल ही जीवन है जैसे स्लोगन का इस्तेमाल किया जाता है।

3.हम सब मनुष्यो का शरीर लगभग 70% पानी से बना होता है, हमें पानी की आवश्यकता इतनी है कि पानी के बिना हम ज्यादा समय तक खुद को नहीं संभाल सकते।

4.आज हमें पानी पीने के लिए चाहिए, अन्न को पकाने के लिए पानी चाहिए और तो और जो फसल हम खेतों में उगाते हैं उसके लिए भी हमें पानी की जरूरत होती है।

5.पानी हमारे लिए इतना जरूरी होने के बावजूद भी आज हम पानी को सही से इस्तेमाल नही करते है।

Mark me brainliest

Similar questions