pls any body tell.. this is urgent
Answers
Answer:
I HOPE IT WILL HELP YOU.....
Explanation:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 28 सितंबर 2017
पूज्य भाई साहब,
सादर प्रणाम।
कल मेरा जन्मदिन था। कल ही, आपके द्वारा भेजा गया पार्सल तथा बधाई पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि कार्य में इतने अधिक व्यस्त होते हुए भी आपको मेरा जन्मदिन याद रहा।
मेरे जन्मदिन पर पिता जी का माता जी ने भी उपहार दिए, परंतु आपके उपहार ने मेरी तीव्र अभिलाषा पूरी कर दी है। आपने जो हाथ की घड़ी भेजी है। वह बहुत ही सुंदर है। मुझे एक घड़ी की आवश्यकता भी थी। पिता जी से अनेक बार कह चुका था। आपकी दी हुई घड़ी की सुइयाँ मुझे सदा मेरे कर्तव्य की पूर्ति के लिए सजग करती रहेंगी। इस घड़ी की टिक-टिक मुझे सदा कर्मशील बनने की प्रेरणा देती रहेगी। इस बहुमूल्य उपयोगी उपहार के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ।
भाभी जी को मेरा नमस्कार कहना तथा धीरज व सूरज को प्यार।
आपका अनुज
राहुल पाल