Hindi, asked by usernamecanbeempty1, 16 days ago

Pls fast i need it now:
प्रश्न 2 - निम्नलिखित bracket वाले पदों का व्याकरणिक परिचय दीजिए-

क- राजा ने बहुत (सुंदर) महल (बनवाया)।

ख- (चतुर) खरगोश तेज़ी से (दौड़ा)।

ग- (तुलसीदास) एक महान (कवि) थे।

घ- (तुम) इसे (क्यों) (लाए)?

च- माँ ने सब्ज़ी (खरीदी)।

छ- (किसी) ने मुझे बुलाया। (किसने?)
ज- (कुछ) लोग (बहुत) (बोलते) हैं।

Answers

Answered by Anonymous
5

❥︎ANSWER

पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।राम पत्र पढ़ता है।राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।

वाक्य में प्रयोग हुआ कोई पद व्याकरण की दृष्टि से विकारी है या अविकारी, यदि बिकारी है तो उसका भेद, उपभेद, लिंग, वचन पुरुष, कारक, काल अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध और अविकारी है तो किस तरह का अव्यय है तथा उसका अन्य शब्दों से क या संबंध है आदि बताना व्याकरणिक परिचय कहलाता है।

✻ ═════ •❅• ═════ ✼

Answered by Disha094
1

आपकी ज़रूरत के हिसाब से ठीक परिणाम दिखाने के लिए, हमने कुछ ऐसे परिणाम हटा दिए हैं जो बहुत कुछ पहले ही दिखाए गए 8 परिणामों जैसे ही हैं.

Similar questions