Hindi, asked by Maahiya, 1 year ago

PLS GIVE A POEM IN HINDI ON ANUSHASAN

Answers

Answered by moon1237879
6
मैं जीना चाहता हूँ, पूरी उम्र एक विद्यार्थी बन

हर रोज नया सीखुँ, यही करता है मन

किताबों के पन्नों में, बिता दूँ अपना जीवन

मैं जीना चाहता हूँ, पूरी उम्र एक विद्यार्थी बन ।।


है कठिनाइयाँ इस जीवन में, कष्ट सहता है तन

इन कष्टों को सह लेगा क्या, पूछे मेरा मन

लेकिन चाहता हूँ विद्यार्थी रहना, तो इन्हें करूँगा सहन

मैं जीना चाहता हूँ, पूरी उम्र एक विद्यार्थी बन ।।


मन करता है, पढ़-लिखकर महान व्यक्ति बन

कहीं असफल रहा तो क्या होगा मेरा, क्या कहेगा हर जन

फिर भी गुरु के चरणों में, सौंप दूँगा पूरा जीवन

क्योंकि जीना चाहता हूँ पूरी उम्र, एक विद्यार्थी बन ।
 

विद्यार्थी जीवन से डोले ना, बिल्कुल भी मेरा मन

खुद गुरु बन जाऊँ फिर भी, अभिमानी नहीं हो मन

अपने गुरु का शिष्य रहकर, काटूँ ये जीवन

मैं जीना चाहता हूँ पूरी उम्र, एक विद्यार्थी बन ।।
 

चाहता हूँ मात – पिता के पूरे करूँ स्वप्न

इसलिए बाधाओं से लड़-कर भी, सफल करूँगा जीवन

चाहे इस जीवन में लग जाए मेरा, तन मन धन

मैं जीना चाहता हूँ पूरी उम्र, एक विद्यार्थी बन ।

मैं जीना चाहता हूँ पूरी उम्र, एक विद्यार्थी बन ।।
Similar questions