Pls give an essay on "suryodaya ka drishya" in hindi
Answers
Answered by
27
hey,,,
प्रकृति ने हमें बहुत सारी ऐसी अनमोल चीजे प्रदान की है जिनकी हम जितनी प्रशंसा करें उतनी कम होगी जैसे कि सुबह बहता हुआ पानी,ठंडी ठंडी सुबह के समय चलने वाली हवाएं,पक्षियों के गान करने वाली आवाजें बहुत ही मधुर लगती हैं.इनमें से ही प्रकृति ने हमें सूर्य की सुबह की सूर्य की रोशनी लेने का अवसर प्रदान किया है जब सूर्य उदय होता है तो चारों ओर मधुर आवाज आने लगती हैं,पक्षी अपने मधुर धुन में एक गान करने लगते हैं और उस जानवर चिल्लाने लगते हैं.हमें सूर्योदय से पहले जागना चाहिए और सूर्य के दर्शन करना चाहिए,सूर्य देव को प्रणाम करना चाहिए जिससे हम रोगमुक्त हो सके.
वैसे हमारी पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर हैं.यह दूरी काफी हैं लेकिन फिर भी सूरज की रौशनी का आनंद हम ले सकते हैं क्योकि सूरज भले ही दिखने में छोटा लगता है लेकिन वास्तव में वह बहुत बड़ा है इतना बड़ा की उसका प्रकाश हम तक आसानी से पहुच जाता हैं और हम नियमित रूप से अपनी दिनचर्या चलाने में सक्षम हो पाते हैं.गर्मियों में सूर्य की तेज रौशनी हमको पीड़ा भी पंहुचा सकती है और हम किसी छाव में बैठकर शांति पाते हैं.अक्सर हम देखते है की जब सूर्य उदय होता है तोह वोह बड़ा दीखता है लेकिन जैसे जैसे दोपहर होती जाती है तो वो छोटा दिखने लगता है क्योकि दोपहर में उसके तेज प्रकाश के कारण हम सूर्य को सही तरह से देख नहीं पाते.
सुबह के टाइम हमें सूर्य के दर्शन करने चाहिए इससे हमें काफी लाभ मिलते हैं.आज के जमाने में बहुत कुछ बदल रहा है कहते हैं इंसान बदल रहा है पहले के लोग यहां सुबह जल्दी जागने के महत्व को समझते हुए सुबह जल्दी जा सकते थे लेकिन आजकल के जमाने में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सुबह जल्दी नहीं जागते वह सुबह जागने का महत्व नहीं समझते,वह सूर्य की किरणों का लाभ लेना नहीं जाहते.हमें समझना चाहिए कि सूर्य की किरने हमें विटामिन डी प्रदान करती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके अलावा सूर्य की पहली किरण हमें काफी तरह से रोग मुक्त कर सकती हैं.
hope this answer will help u
pls mark as brainlist answer if u find my answer correct
pls
pls
प्रकृति ने हमें बहुत सारी ऐसी अनमोल चीजे प्रदान की है जिनकी हम जितनी प्रशंसा करें उतनी कम होगी जैसे कि सुबह बहता हुआ पानी,ठंडी ठंडी सुबह के समय चलने वाली हवाएं,पक्षियों के गान करने वाली आवाजें बहुत ही मधुर लगती हैं.इनमें से ही प्रकृति ने हमें सूर्य की सुबह की सूर्य की रोशनी लेने का अवसर प्रदान किया है जब सूर्य उदय होता है तो चारों ओर मधुर आवाज आने लगती हैं,पक्षी अपने मधुर धुन में एक गान करने लगते हैं और उस जानवर चिल्लाने लगते हैं.हमें सूर्योदय से पहले जागना चाहिए और सूर्य के दर्शन करना चाहिए,सूर्य देव को प्रणाम करना चाहिए जिससे हम रोगमुक्त हो सके.
वैसे हमारी पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर हैं.यह दूरी काफी हैं लेकिन फिर भी सूरज की रौशनी का आनंद हम ले सकते हैं क्योकि सूरज भले ही दिखने में छोटा लगता है लेकिन वास्तव में वह बहुत बड़ा है इतना बड़ा की उसका प्रकाश हम तक आसानी से पहुच जाता हैं और हम नियमित रूप से अपनी दिनचर्या चलाने में सक्षम हो पाते हैं.गर्मियों में सूर्य की तेज रौशनी हमको पीड़ा भी पंहुचा सकती है और हम किसी छाव में बैठकर शांति पाते हैं.अक्सर हम देखते है की जब सूर्य उदय होता है तोह वोह बड़ा दीखता है लेकिन जैसे जैसे दोपहर होती जाती है तो वो छोटा दिखने लगता है क्योकि दोपहर में उसके तेज प्रकाश के कारण हम सूर्य को सही तरह से देख नहीं पाते.
सुबह के टाइम हमें सूर्य के दर्शन करने चाहिए इससे हमें काफी लाभ मिलते हैं.आज के जमाने में बहुत कुछ बदल रहा है कहते हैं इंसान बदल रहा है पहले के लोग यहां सुबह जल्दी जागने के महत्व को समझते हुए सुबह जल्दी जा सकते थे लेकिन आजकल के जमाने में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सुबह जल्दी नहीं जागते वह सुबह जागने का महत्व नहीं समझते,वह सूर्य की किरणों का लाभ लेना नहीं जाहते.हमें समझना चाहिए कि सूर्य की किरने हमें विटामिन डी प्रदान करती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके अलावा सूर्य की पहली किरण हमें काफी तरह से रोग मुक्त कर सकती हैं.
hope this answer will help u
pls mark as brainlist answer if u find my answer correct
pls
pls
Sailasya123:
Thank u
Answered by
3
सूर्योदय का नजारा देखने में बहुत सुंदर होता है I सूर्योदय के समय आकाश में अंधेरे की जगह हल्की हल्की रोशनी होने लगती है I सारे पक्षी आकाश में उड़ कर चह-चहाने लगते हैं I मुर्गा बाग देकर लोगों को सुबह होने का संकेत देता है I सूर्य बादलों में से धीरे-धीरे निकल कर आता है और अपनी किरणों से पूरे संसार को प्रकाशित करता है I पूरा आकाश देखने में ऐसा लगता है जैसे किसी ने पूरे आकाश में रंग भर दिए हो I
Similar questions