pls give me an essay on:
"matdan mahadan " in hindi.
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Answers
Answer:
Explanation:
लातेहार : मतदान महादान है। यह बातें उपायुक्त मुकेश कुमार ने वोट फॉर लातेहार को लेकर राठौर कॉप्लेक्स में आयोजित मतदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते हुए कही। कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व काफी महत्वपूर्ण है। इस पर्व से देश की दशा व दिशा बदल सकती है। उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की बात कही। मौके पर एनडीसी नागेन्द्र सिन्हा, निर्मल महलका, निर्दोष गुप्ता, सुनील शौण्डिक समेत दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे।
मैराथन दौड़ का आयोजन
वोट फार लातेहार को लेकर जिला मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की शुरुआत उपायुक्त मुकेश कुमार ने झंडा दिखा कर की। मैराथन दौड़ रतनलाल पेट्रोल पंप से आरंभ होकर माकोडाक बंगला पहुंचा। मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुनीता कुमारी गांधी इंटर कॉलेज, द्वितीय फुल कुमारी गांधी इंटर कॉलेज, तृतीय फुलमणि कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बालक वर्ग में प्रथम टोप्पा कुमार बारला गांधी इंटर कॉलेज लातेहार, द्वितीय राकेश प्रीतम खलखो लातेहार व तृतीय स्थान पर पिंटू रूस करकेट्टा ंलातेहार रहे। सभी विजेताओं को उपायुक्त मुकेश कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मानव श्रृंखला का हुआ निर्माण
वोट फॉर लातेहार कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। मानव श्रृंखला रतनलाल पेट्रोल पंप से माकोडाक बंगला तक बनाया गया। मानव श्रृंखला में युवाओं की संख्या अधिक देखने को मिली।
प्रभातफेरी निकाली गई
वोट फॉर लातेहार कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर लातेहार के विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को झंडा दिखा कर उपायुक्त मुकेश कुमार ने रवाना किया। प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थियों ने मुख्यमार्ग का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चे वोट फॉर लातेहार, हमने ठाना वोट देने जरूर जाना है जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे।
plz mark me as brainliest
Answer:
लोकतंत्र में मतदान को महादान कहा जाता है। निकाय चुनाव में नगर के मतदाता अपनी पसंद से शहर की सरकार बनाने का काम करते हैं। बुधवार को शहर की सरकार के लिए मतदान होना है। अच्छी सरकार के लिए मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य है। बढ़िया और पारदर्शी सरकार बनाने के लिए सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान के समय किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। खुद ही प्रत्याशियों का आकलन करें और अपना कीमती वोट दें।
इंसेट
निष्पक्ष होकर करें मतदान
डीएम बलरामपुर राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शहर की अच्छी सरकार के लिए मतदान जरूरी है। जिले में रहने वाले निकायों के मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें। प्रशासन आपके साथ है। मतदान में किसी प्रकार की असुविधा हो तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। प्रशासन आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है।
निडर होकर देे अपना वोट
एसपी बलरामपुर प्रमोद कुमार ने कहा कि शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान करना हर मतदाता का परम कर्त्तव्य है। शहर के मतदाता निडर होकर मतदान करें। किसी के दबाव में न आएं। यदि मतदान के लिए कोई धमकी या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
अच्छी सरकार के लिए डालें वोट
वन एवं पर्यावरणविद नागेन्द्र सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान होने पर अच्छी व पारदर्शी सरकार बनती है। शहर की अच्छी सरकार के लिए अपना वोट जरूर दें। मतदान करते समय अच्छी सरकार की परिकल्पना को जरूर साकार करें। अच्छे कर्मठ व ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी को ही वोट दें।
पहले मतदान फिर दूसरा काम
पूर्व प्रोफेसर हिन्दी डॉ. नीरजा शुक्ला ने कहा कि शहर में बुधवार को सरकार के लिए मतदान होना है। मेरी अपील है कि सभी मतदाता पहले मतदान करें फिर दूसरा काम करें। लोकतंत्र में मतदान महादान है। शहर में विकास तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले को ही अपना बहुमूल्य वोट दें।