Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

pls give me some questions and answers of muhavare....​

Answers

Answered by kiran02rathorr
4

Answer:

मुहावरा – अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत।

अर्थ – समय रहते काम ना करना और नुक़सान हो जाने के बाद पछताना। जिससे कोई लाभ नहीं होता है।

मुहावरा – अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई॥

अर्थ – परिश्रम कोई व्यक्ति करे और लाभ किसी दूसरे को हो जाए।

मुहावरा – अंत भला तो सब भला।

अर्थ – परिणाम अच्छा हो जाए, तो सभी कुछ अच्छा मान लिया जाता है।

मुहावरा – अढ़ाई दिन की बादशाहत।

अर्थ – थोड़े दिन की शान-शौक़त।

मुहावरा – अन्‍न जल उठ जाना।

अर्थ – किसी जगह से चले जाना।

मुहावरा – अन्‍न न लगना।

अर्थ – खा-पीकर भी मोटा न होना।

मुहावरा – अपना-अपना राग अलापना।

अर्थ – अपनी ही बातें कहना।

मुहावरा – अपना उल्‍लू सीधा करना।

अर्थ – अपना मतलब निकालना।

मुहावरा – अपना सा मुँह लेकर रह जाना।

अर्थ – लज्जित होना।

मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना।

अर्थ – अलग-थलग रहना।

मुहावरा – अपने पांव पर आप कुल्‍हाड़ी मारना।

अर्थ – अपना अहित स्वयं करना।

मुहावरा – अपने पैरों पर खड़ा होना।

अर्थ – स्‍वावलंबी होना।

मुहावरा – अपने में न होना।

अर्थ – होश में न होना।

मुहावरा – अंधेर नगरी चौपट राजा,

टके सेर भाजी टके सेर खाजा।

Hope it helps mate

Answered by cskoooo7
1

I don't know.........

Similar questions
Math, 11 months ago