Pls give some good poems of hindi.
The best poems would be marked BRAINLIEST.
Answers
Answered by
0
HI!!
HERE IZ UR ANSWER.
जिन जगहों की सीढियों पर भी पाँव जम जाते हैं
वो जगहें कम होती हैं ।
जहाँ की याद आते ही, सासें थम जातीं हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ खुशियाँ और गम साथ बाटतें हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ पर नया जोश ओर दम दिखता है
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ से जाते वक्त आखेँ नम हो जातीं हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ की सीढियों पर पाँव भी जम जातें हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ जिन्दगी और भी सुन्दर हो जाती है
वो जगह, जगह नही घर बन जाती है ।
HOPE IT HELPS!!
HERE IZ UR ANSWER.
जिन जगहों की सीढियों पर भी पाँव जम जाते हैं
वो जगहें कम होती हैं ।
जहाँ की याद आते ही, सासें थम जातीं हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ खुशियाँ और गम साथ बाटतें हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ पर नया जोश ओर दम दिखता है
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ से जाते वक्त आखेँ नम हो जातीं हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ की सीढियों पर पाँव भी जम जातें हैं
वो जगहें कम होतीं हैं ।
जहाँ जिन्दगी और भी सुन्दर हो जाती है
वो जगह, जगह नही घर बन जाती है ।
HOPE IT HELPS!!
Answered by
0
Best poem on mother
वो है मेरी माँ
मेरे सर्वस्व की पहचान
अपने आँचल की दे छाँव
ममता की वो लोरी गाती
मेरे सपनों को सहलाती
गाती रहती, मुस्कराती जो
वो है मेरी माँ।
प्यार समेटे सीने में जो
सागर सारा अश्कों में जो
हर आहट पर मुड़ आती जो
वो है मेरी माँ।
दुख मेरे को समेट जाती
सुख की खुशबू बिखेर जाती
ममता की रस बरसाती जो
वो है मेरी माँ।
Mark BrainLeast :)sofia(-
वो है मेरी माँ
मेरे सर्वस्व की पहचान
अपने आँचल की दे छाँव
ममता की वो लोरी गाती
मेरे सपनों को सहलाती
गाती रहती, मुस्कराती जो
वो है मेरी माँ।
प्यार समेटे सीने में जो
सागर सारा अश्कों में जो
हर आहट पर मुड़ आती जो
वो है मेरी माँ।
दुख मेरे को समेट जाती
सुख की खुशबू बिखेर जाती
ममता की रस बरसाती जो
वो है मेरी माँ।
Mark BrainLeast :)sofia(-
sofia25:
thanks for brainleast
Similar questions